आपराधिक मामलों में महत्वपूर्ण फिंगर प्रिंट, मादक पदार्थ, डीएनए, लाई डिटेक्शन, नार्को टेस्ट व स्पेशल मेडिको लीगल जांचों की व्यवस्था जबलपुर में नहीं है। फिंगर प्रिंट व मादक पदार्थों से जुड़ी जांचें सागर स्थित एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी), ग्वालियर और पुलिस मुख्यालय भोपाल में होती हैं। इनकी रिपोर्ट आने में कई हफ्ते, कभी-कभी महीनों लग जाते हैं। न्यायालय में लंबित सिविल मुकदमों में फिंगर प्रिंट जांच की आवश्यकता होने पर सम्बंधित व्यक्ति को नागपुर, दिल्ली, कोलकाता या हैदराबाद जाना पड़ता है। इन जांचों की व्यवस्था शहर में करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।