24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर बदमाश निखिल की हत्या मामले में चार गिरफ्तार

फॉलोअप-आरोपियों में दो नाबालिग, एक आरोपी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
murder_accused.jpg

murder accused

जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत मांडवा बस्ती बृजमोहन नगर में शातिर बदमाश निखिल चतेरे की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर की गई हत्या मामले में पुलिस ने दो अपचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे व लोहे की रॉड जब्त कर लिया है।
गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि शातिर बदमाश निखिल चतेरे (22) तीन दिनों से मोहल्ले में बमबाजी कर रहा था। पुलिस का दावा है कि जिला बदर की कार्रवाई के बाद नोटिस तामीली के लिए उसे तलाशा जा रहा था, लेकिन वह नहीं मिल पा रहा था। छह अगस्त को हत्या की वारदात के पहले भी उसने रात आठ बजे बम पटका था। रात 11 बजे वह घर से बस्ती की ओर जा रहा था कि तभी अंशुल नामदेव अजय चौधरी, दो नाबालिग सहित एक अन्य ने लाठी-पाईप व रॉड से उसके साथ मारपीट की थी। वह नाली में गिर गया था, तब भी उसे मारपीट करते रहे। घायल हालत में उसे पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया था। जहां सात अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में फरार अंशुल नामदेव, अजय चौधरी व 17 वर्षीय दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है।