24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ganesh visarjan 2020: सबसे सुन्दर बनेगा जबलपुर का ये विसर्जन कुंड, फैमिली के साथ मना सकेंगे पिकनिक – देखें वीडियो

स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के साथ कलेक्टर भरत यादव ने किया निरीक्षण  

2 min read
Google source verification
kund.jpg

ganesh visarjan 2020

जबलपुर। बाकी सारे कामों को रोक दो और तत्काल विसर्जन कुंड का बचा हुआ काम शुरू करें। हर हाल में गणेशोत्सव तक बाकी काम हो जाना चाहिए। नर्मदा छोर पर दीवार बनाते हुए वहां भी लोगों के खड़े होने व वीआईपी के लिए स्थान बनाया जाए। विसर्जन कुंड केवल प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नहीं होगा बल्कि इसका मनोरंजन पार्क में भी उपयोग होगा। ये बात कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को साकेत धाम के संस्थापक स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी मैत्रेयी दीदी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक, जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के साथ भटौली स्थित विसर्जन कुंड के निरीक्षण के दौरान कहीं।

30 लाख से होगा सौंदर्यीकरण
स्वामी गिरिशानंद सरस्वती महाराज द्वारा विसर्जन कुंड के नर्मदा छोर पर छूटी जगह में लोगों के खड़े होने व विशिष्टजनों के लिए सौंदर्यीकरण किए जाने की बात कही। जिस पर स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने 30 लाख रुपए की लागत आने की बात कही। जिसे कलेक्टर ने तत्काल मंजूरी देते हुए काम शुरू कराने का आदेश दे दिया।

बनेगी डिजिटल लायब्रेरी, गांधी भवन की तरह होगा काम
भटौली कुंड के दूसरे छोर पर बन रहे पार्क में साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने क्षेत्रीय बच्चों के लिए डिजिटल लायब्रेरी की मांग पिछले निरीक्षण के दौरान की थी। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि गांधी भवन में बन रही डिजिटल लायब्रेरी की एक ब्रांच यहां बनेगी इसकी मंजूरी दे दी गई है।

सेल्फी प्वाइंट में दिखेगी संस्कृति की झलक

सेल्फी प्वाइंट पर नर्मदा से संबंधित जानकारिया चित्रों व म्यूरल के माध्यम से बताने की मंजूरी भी मौके पर कलेक्टर भरत यादव ने दी। इसके अलावा कलेक्टर ने गार्डन में बन रहे ओपन थियेटर में सामाजिक, सांस्कृति व शैक्षणिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।