21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश जी के ये मंत्र देते हैं धन संपदा, भर जाती हैं तिजोरियां

गणेश जी के ये मंत्र देते हैं धन संपदा, भर जाती हैं तिजोरियां

2 min read
Google source verification
patrika

Lord Ganesha,ganesh temple,Rare statue,Chintaman Ganesh temple,

जबलपुर। धन की कामना पूरी करने के लिए बुधवार के दिन इन गणेश मंत्रों को बोलने शुभ व मंगलकारी सिद्ध होता है। बुद्धि ही वह शक्ति है, जो इंसान को विचार, शरीर व धन से बलवान बनाकर सफलता, यश और सम्मान का हकदार बना देती है। ज्योतिषाचार्य पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार हिन्दू धर्म में जीवन में सुख, आनंद और सफलता देने वाली शक्ति यानी बुद्धि के दाता भगवान श्री गणेश को माना जाता है। श्री गणेश की उपासना बुद्धि के द्वारा ही हर विघ्र और बाधाओं पर पार पाने की क्षमता देती है। इसलिए वह विघ्रविनाशक के रूप में भी पूजनीय है।

आस्था है कि ऐसे सुखदाता देवता श्री गणेश की भक्ति से सभी सांसारिक सुख-वैभव प्राप्त होते हैं। बुधवार का दिन श्री गणेश उपासना मंगलकारी मानी गई है। श्री गणेश की उपासना में यहां बताए जा रहे 3 विशेष और आसान गणेश मंत्र धन की कामना पूरी करने वाले माने गए हैं।

जानिए ये मंत्र और सरल पूजा विधि -
- बुधवार को स्नान कर पीले वस्त्र धारण कर गणेश मंदिर या घर में भगवान गणेश की प्रतिमा को पवित्र जल से स्नान कराकर सिंदूर, पीला चंदन, पीले फूल, अक्षत, जनेऊ, पीला रेशमी वस्त्र व दूर्वा व लड्डू का प्रसाद अर्पित कर इन गणेश मंत्रों का श्रद्धा के साथ स्मरण करें -
ॐ गुणातीताय नम:
ॐ श्रीदाय नम:
ॐ इन्द्रश्रीप्रदायै नम:
- मंत्र जप के बाद श्री गणेश की कर्पूर आरती कर यश, धन और सद्गुणों की प्रार्थना करें।

ये मंत्र देते हैं सुख समृद्धि और सम्पदा

तांत्रिक गणेश मंत्र-
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।

गणेश कुबेर मंत्र-
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।

गायत्री गणेश मंत्र -
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।


गणेश जी के 12 नाम जो देते हैं शांति और लाभ

- सुमुख-अर्थात सुन्दर मुख वाले।
- एकदन्त-अर्थात एक दांत वाले।
- कपिल-अर्थात कपिल वर्ण के।
- गजकर्ण-अर्थात हाथी के कान वाले।
- लम्बोदर-अर्थात लम्बे पेट वाले।
- विकट-अर्थात विपत्ति का नाश करने वाले।
- विनायक-अर्थात न्याय करने वाले।
- धूम्रकेतु-अर्थात धुये के रंग वाली पताका वाले।
- गणाध्यक्ष-अर्थात गुणों के अध्यक्ष।
- भालचन्द्र-अर्थात मस्तक में चन्द्रमा धारण करने वाले।
- गजानन-अर्थात हाथी के समान मुख वाले।
- विघ्ननाशन-अर्थात विघ्नों को हरने वाले।

ये भी पढ़ें

image