31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं में गिरफ्तार गैंग लीडर खोलेगा सहकारी बैंक से 80 लाख रुपए चोरी की पोल

फॉलोअप-शहपुरा पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट जिला कोर्ट और बदायूं जेल में कराया तामील

2 min read
Google source verification
Bank officer gets 4 years jail for cheating in Chennai

Tamilnadu : धोखाधड़ी के मामले में अफसरों को चार साल की कैद

जबलपुर. शहपुरा स्थित सहकारी बैंक से 80 लाख रुपए चुराने वाले गिरोह के फरार सरगना को यूपी की बदायूं पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर शहपुरा पुलिस पाटन कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर बदायूं पहुंची, जिसे वहां की जिला कोर्ट और जेल में तामील कराया गया। प्रोटेक्शन वारंट में आरोपी को 13 अगस्त तक जबलपुर लाने का आदेश जारी किया गया है।
13 अगस्त तक कोर्ट में पेश करना होगा
एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि गिरोह का सरगना वार्ड-22 ककराला बदायूं (यूपी) निवासी इसरार उर्फ टिन्ना बैंक में चोरी के बाद से फरार था। बदायूं पुलिस ने पिछले दिनों उसे कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर पाटन कोर्ट से प्रोटक्शन वारंट जारी कराते हुए पुलिस की एक टीम बदायूं भेजी गई। वारंट में बदायूं पुलिस को 13 अगस्त तक आरोपी को पाटन कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया गया है। होशंगाबाद पुलिस भी इसरार को तलाश रही है।
ये है मामला
गिरोह ने 19 फरवरी 2019 की रात शहपुरा स्थित सहकारी बैंक के कैश चेम्बर को गैस कटर से काट कर 80 लाख रुपए चुराए थे। शहपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो जुलाई 2019 को मामले का खुलासा कर पांच आरोपियों यूसुफ अली, हसरत अली, अफगन अली, इवरान अली और इसरत अली को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने चोरी की रकम से दिल्ली में वाहन, फलों के बगान का ठेका लिया था। मामले में गिरोह के सरगना टिन्ना की गिरफ्तारी के बाद फरार नबाबुल, फहीम, गोरा, गुड्डा उर्फ काले, फरसाद की तलाश की जा रही है। एसपी ने हाल ही में आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। टिन्ना को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटेगी। गिरोह ने मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, यूपी, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी चोरी की है।

Story Loader