
गैंगरेप (प्रतीकात्मक फोटो)
जबलपुर. मां नर्मदा जयंती पर जब लोग मां की पूजा-अर्चना में लीन थे, कुछ मनचलों ने एक 19 वर्षीय युवती संग मां नर्मदा जयंती पर भेड़ाघाट घुमाने के नाम पर गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत की। उन दरिंदों ने पहले युवती को धोखे से शराब पिलाई फिर अचेतावस्था में उसके साथ गैंगरेप किया। होश में आने पर पीड़ित युवती ने गढ़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस डायरी भेड़ाघाट थाने को ट्रांसफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती की दोस्ती लम्हेटाघाट निवासी गुलशन राजपूत और सत्यम राजपूत के साथ रही। दोनों के साथ युवती शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर भेड़ाघाट घूमने गई थी। दोपहर में सत्यम ने युवती से कहा कि चलो गुलशन के घर घूम आते हैं। युवती विश्वास कर दोनों के साथ चली गई। उस समय गुलशन के घर में कोई नहीं था। युवती के मुताबिक वहां दोनों ने खुद शराब पी और फिर युवती को भी जबरन पिलाई। नशा होने पर पहले सत्यम, फिर गुलशन ने उसके साथ रेप किया।
युवती के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी बड़ी बहन उसे खोजते हुए लम्हेटाघाट जा रही थी कि आरोपी रेप के बाद पीड़ित को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में उसकी बड़ी बहन को देखा तो पीड़ित को वहीं उतार कर दोनों भाग निकले। युवती ने बहन को आपबीती सुनाई। इसके बाद उसे लेकर बहन गढ़ा थाने पहुंची। वहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व एससी-एसटी प्रकरण दर्ज कराया।
भेड़ाघाट टीआई शफीक खान के मुताबिक दोनों आरोपी हिरासत में ले लिए गए हैं। मामला एससी-एसटी का होने के चलते केस डायरी अजाक थाने को ट्रांसफर होगी। वहीं से आगे की विवेचना होगी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल में मेडिल मुआयना कराया है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। आरोपियों के वारदात के समय पहने गए कपड़े आदि पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
Published on:
20 Feb 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
