20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में दिखेगा गुजरात का गरबा, जमकर हो रही प्रैक्टिस

इस शहर में दिखेगा गुजरात का गरबा, जमकर हो रही प्रैक्टिस

2 min read
Google source verification
patrika dandiya festival,

patrika dandiya festival,

जबलपुर। जैसे-जैसे गरबा के मुख्य समारोह के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही प्रतिभागियों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। वह अब प्रैक्टिस पर फोकस करने के साथ-साथ स्टेप्स में परफेक्शन लाने में भी जुटे हुए हैं, क्योंकि सभी चाहते हैं कि बेस्ट डांस का टाइटल उन्हें ही मिले। पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव की ट्रेनिंग वर्कशॉप में मंगलवार के दिन कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला। प्रैक्टिस सिविक सेंटर कच्छी जैन समाज भवन में चल रही है। गरबा के कुल छह स्टेप्स कंप्लीट हो गए हैं। कुछ दिनों बाद डांडिया की रिहर्सल की जाएगी। इससे पहले गुजरात से आए ट्रेनर्स लर्नर्स को गरबा के स्टेप्स में परफेक्ट बना रहे हैं। लर्नर्स भी हर स्टेप को बारीकी से सीख रहे हैं और उनमें परफेक्शन ला रहे हैं, ताकि फाइनल डे पर बेहतर परफॉर्म कर पाएं। इस आयोजन में हमारे विशेष सहयोगी कोठारी ज्वेलर्स हैं।

news facts-

बेस्ट डांस टाइटल जीतने के लिए प्रैक्टिस
पत्रिका प्रजेंट्स पानबहार डांडिया महोत्सव की ट्रेनिंग वर्कशॉप

तैयारियों पर हो रहा डिस्कशन
पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव के मुख्य आयोजन को लेकर लर्नर्स के बीच डिस्कशन शुरू हो गया है। वह इस समारोह की तैयारी के लिए विशेष प्लान बना रहे हैं। अपने दोस्तों से ड्रेसेज और ज्वेलरीज की तैयारी के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं।


घर का काम निपटा महिलाएं भी पहुंच रहीं
गरबा महोत्सव को लेकर हर उम्र में जबरदस्त उत्साह है। युवा तो उत्साहित हैं ही, लेकिन यह उत्साह की लहर महिलाओं में भी दिखाई दे रही है। वह भी अपने घरों का कामकाज निपटाने के बाद गरबा की प्रैक्टिस के लिए पहुंच रही हैं। महिलाएं बताती हैं कि घर के सारे काम सिमटने के बाद वे प्रैक्टिस के लिए आ रही हैं। एक घंटा प्रेक्टिस करने से वह खुद को रिफ्रेश भी महसूस करती हैं।

#garba #patrika #jabalpur #garbavideolive