24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग किशोरी और युवती के साथ रेप, नौकरी का झांसा दे 11 महीने से कर रहा था दुष्कर्म

-16 वर्षीय किशोरी के साथ घर में घुसकर 20 वर्षीय युवक ने किया रेप

2 min read
Google source verification
दुष्कर्म की प्रतीकात्मक फोटो

दुष्कर्म की प्रतीकात्मक फोटो

जबलपुर. दुष्कर्म के खिलाफ कानून कितने भी सख्त बन गए हों पर दुष्कर्म रुकने का नाम नहीं ले रहा। दुष्कर्म के नित नए नए केस सामने आ रहे हैं। अब तो किसी बाहरी पर यकीन करना भी मुश्किल होता जा रहा है। इसका ताजा तरीन उदाहरण है, एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाली 30 वर्षीय युवती जिसे 11 महीने से छला जा रहा था। आरोपी उसे तकरीबन साल भर से नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था, उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। इतना ही नहीं नौकरी दिलाने के नाम पर उसने युवती से 50 हजार रुपये भी एंठ लिए।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती मूलत: नैनपुर निवासी है। वह यहां गढ़ा बाजार में किराए पर रहती है और शहर के एक निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती है। अप्रैल 2020 में ऑटो में सफर के दौरान उसकी मुलाकात बरगी निवासी ओमप्रकाश मिश्रा (57) से हुई, तब आरोपी ने अपना नाम रमेश तिवारी, निवासी पिंडरई बताया था। युवती से दावा किया था कि वह कोर्ट में है। बातचीत के दौरान उसने युवती को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया। इसके एवज में उससे 50 हजार रुपए हड़प लिए।

आरोपी, युवती को लेकर एकाध बार भोपाल के वल्लभ भवन भी गया। इस दौरान वह युवती के साथ दुष्कर्म भी करता रहा। वह युवती को अपना अलग-अलग परिचय देता रहा। कभी ओम प्रकाश तिवारी तो कभी ओम प्रकाश पांडेय, कभी रमेश झारया तो कभी ओम प्रकाश झारिया बताता रहा। पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी ने न तो उसके पैसे लौटाए और न ही अब फोन कॉल ही रिसीव कर रहा है। ऐसे में परेशान युवती महिला थाने पहुंची औरआरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 420, 376 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

घर में घुसकर किशोरी से रेप

उधर कटंगी क्षेत्र के तमोरिया में 14 फरवरी को मामा के घर गई नाबालिग किशोरी (16) के साथ 20 वर्षीय प्रदीप बर्मन ने रेप किया। आरोपी, किशोरी के मामा का पड़ोसी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों की पहले से जान-पहचान रही। किशोरी मामा के घर गई थी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे मनाने प्रदीप भी वहां पहुंच गया।

उस समय किशोरी घर पर अकेली थी। मामा-मामी खेत गए हुए थे। किशोरी के अनुसार आरोपी ने उसके साथ रेप किया। कटंगी पुलिस ने घर में घुसकर रेप करने सहित पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।