31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईप्रोफाइल महिलाओं को ये लड़की भेजती थी अश्लील वीडियो, पकड़ी गई तो सब रह गए दंग

हाईप्रोफाइल महिलाओं को ये लड़की भेजती थी पोर्न वीडियो, पकड़ी गई तो सब रह गए दंग  

2 min read
Google source verification
हाईप्रोफाइल युवतियां चला रहीं थीं देह व्यापार, पॉश कॉलोनी में हडक़ंप-देखें वीडियो

हाईप्रोफाइल युवतियां चला रहीं थीं देह व्यापार, पॉश कॉलोनी में हडक़ंप-देखें वीडियो

जबलपुर. सोशल मीडिया जितना सरल होता जा रहा है। उतना ही प्राइवेसी के लिए खतरनाक भी होता जा रहा है। यहां पता ही नहीं चलता है कि कौन असली है और कौन नकली। ऐसे में सबसे ज्यादा महिलाएं व युवतियों को सावधानी बरतनी चाहिए। कई युवक और जालसाज फेक आईडी बनाकर फेसबुक, ट्विटर आदि पर महिलाओं से दोस्ती करते हैं, इसके बाद उन्हें ब्लेकमेल करने से लेकर अश्लीलता फैलाने का काम करते हैं।

READ MORE-

भारत का एक ऐसा गांव जहां बहुओं के साथ होता है देह व्यापार

इन 3 कामों में बेशर्म बनो तभी सफलता मिलेगी

about-

फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील मैसेज
स्टेट साइबर सेल की टीम ने सुहागी से आरोपित को दबोचा

साइबर सेल द्वारा समय समय पर महिलाओं व युवतियों को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यशालाएं भी आयोजित की जाती हैं, किंतु फिर भी जालसाजों के चंगुल में महिलाएं फंस ही जाती है। एक ऐसा ही मामला जबलपुर साइबर सेल ने पकड़ा है। जिसमें एक लड़की फेसबुक पर अपनी महिला मित्रों को अश्लील व पोर्न वीडियो भेजा करती थी। ये लड़की खासकर हाईप्रोफाइल घरों की महिलाओं को टारगेट कर वीडियो भेजती थी। महिलाओं ने उक्त लड़की की शिकायत साइबर सेल में कर दी। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। लेकिन पकड़ी गई लड़की, लड़का निकली। यानि कि लड़का, लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर महिला मित्रों को अश्लील वीडियो भेजता था।

यह है मामला-
फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर महिलाआें को अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक को शुक्रवार को स्टेट साइबर सेल की टीम ने दबोच लिया। टीम ने फेसबुक आइडी को बंद कराया। स्टेट साइबर सेल निरीक्षक हरिओम दीक्षित ने बताया कि अधारताल क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया था कि कोई उसके नाम का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर अश्लील मैसेज और फोटो अपलोड कर रहा है। साइबर सेल ने प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरू की और फेसबुक से सम्बंधित सर्विस प्रदाता कम्पनियों से जानकारी मंगाई। इसमें आरोपित सुहागी निवासी विकास बर्मन का पता चला। पुलिस ने शुक्रवार तड़के उसके घर पर दबिश देकर दबोच लिया।