
जबलपुर। शहर के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का घिनौना कृत्य शनिवार को तब सामने आया, जब छात्राएं परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस को दी शिकायत में बताया, शिक्षक ने यूनिफॉर्म (ट्यूनिक) उतरवाकर कक्षा में अश्लील डांस कराया। किसी को बताने पर पिटाई करने की धमकी दी। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, स्कूल में आरोपी शिक्षक सहित एक अन्य शिक्षक पदस्थ है। 11 फरवरी को एक शिक्षक अवकाश पर था। आरोपी शिक्षक 5वीं कक्षा में पहुंचा। उसने छात्रों को बाहर कर दरवाजा बंद कर छात्राओं को बुलाया। उनकी यूनिफॉर्म उतरवाई और डांस करने कहा।
छात्राओं ने मना किया तो उन्हें डराया। डर से छात्राओं को डांस करना पड़ा। थाने में एक छात्रा की मां ने बताया, उनकी बेटी भी उसी कक्षा में पढ़ती है। वह स्कूल से घर पहुंची तो वह ट्यूनिक नहीं पहने थी। पूछने पर डर से झूठ बोला। कहा- गर्मी के कारण ट्यूनिक उतार दी थी।
दरअसल बच्चियों के परिजनों कि शिकायत पर शनिवार को घमापुर थाना पुलिस ने स्कूल जाकर जब कुछ बच्चों से बात की तो पाया कि आरोपी टीचर कई दिनों से बच्चों को इसी तरह से परेशान करते आ रहें हैं। पुलिस ने आज आरोपी के खिलाफ धारा 354(A), 75 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे घर से गिरफ्तार किया है।
घमापुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर अपने मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो देखा करता था। पुलिस ने जब टीचर का मोबाइल चेक किया तो बच्चों के डांस का वीडियो उसमें नहीं मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बच्चों से डांस करवाता जरूर था पर कभी उसका मोबाइल से वीडियो नहीं बनाया।
इधर, धुआंधार व्यू प्वॉइंट से महिला ने नर्मदा में कूदी
वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में जबलपुर के ही भेड़ाघाट स्थित धुआंधार घूमने आई एक महिला शनिवार को व्यू प्वॉइंट से नर्मदा में कूद गई। वह 75 फीट नीचे पानी में जा गिरी। भेड़ाघाट थाने के हवलदार हरिओम वैश्य ने देखा तो पत्थरों के सहारे नीचे उतरे। गोताखोरों ने भी छलांग लगाई। महिला 50 फीट तक बह गई, गोताखोरों ने बचाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसका 1 पैर, 1 हाथ फ्रैक्चर हो गया है।
Published on:
19 Mar 2023 02:12 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
