जबलपुर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( सीबीएसइ ) ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। परीक्षा के नतीजों ने छात्रों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। पहले बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए तो दोपहर बाद अचानक दसवीं कक्षा के परिणाम जारी किए गए। सीबीएसइ बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्र एक सप्ताह से टकटकी लगाए हुए थे। जब नतीजे घोषित हुए तो परिणाम छात्रों के अनुुरूप आए और छात्रों के चेहरों पर खुशी झलकी। हर बार की तरह इस बार भी परिणामों में छात्राएं आगे रही। जिले में 12वीं कक्षा में 6 हजार छात्र शामिल हुए तो वहीं 10वीं कक्षा में जिले से 7 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए। अधिकांश छात्रों ने सफलता अर्जित की। केंद्रीय विद्यालय संगठन का बारहवीं कक्षा का परिणाम 84.86 फीसदी एवं दसवीं कक्षा का परिणाम 95.26 रहा। सिटी में केवि वनएसटीसी की छात्रा रशा गरेवाल ने बारहवीं कक्षा में सर्वाधिक 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए जबकि दसवीं में भी केवि वीएफजे की छात्रा अन्नया श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रही।
केवि वाहन निर्माण का 90 प्रतिशत रहा परिणाम
सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय, वाहन निर्माणी के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं में सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय के मानव परमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से 93 प्रतिशत अंक के साथ पवन सिंह धुर्वे ने उच्चतम अंक प्राप्त किया। स्नेहा मिश्रा, नूर फातिमा खान, अंशिका शर्मा, सदफ जेनब अली एवं मास्टर पार्थ कुमार मिश्रा ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक के साथ सभी विषयों में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की। प्राचार्य गुरमीत सिंह ने बताया कि कक्षा दसवीं के परिणाम में केंद्रीय विद्यालय, वाहन निर्माणी की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव ने 98.2 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा स्वास्ती झारिया एवं आदित्य पटेल ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया विद्यालय के कुल 18 छात्रों ओम सिद्वार्थ जायसवाल, अनिमेश शर्मा, नवास्या दुबे, काव्य कु. हल्दकर, आर्दश मिश्रा, हर्षवर्धन सिंह, शाहिना फातिमा, कृष्ण ठाकुर, रिमाशा अंजुम अंसारी, खुशी, सुहानी गुप्ता, पियूश सिंह, केतन यादव, ओम पटेल और वैष्णवी मौर्य ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।
सेल्फ स्टडी पर फोकस
नाम-अनन्या श्रीवास्तव
परसेंट-98.2
पेरेंटस-अनीला, अवनी प्रकाश
इरादा-अच्छा स्कोर करने के लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस किया जाए। क्लास में शिक्षको की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। आगे चलकर चिकित्सक बनने की इच्छा है।
.नियमित रूप से स्टडी जरूरी
नाम-अश्विन मिश्रा
परसेंट- 97.8
पेरेंटस-उपासना, पंकज मिश्रा
इरादा-इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की इच्छा है। इसके लिए आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। सफलता के लिए नियमित पढ़ाई और विषयों पर फोकस किया जाना आवश्यक है।
पढ़ाई में लगन होना जरूरी
नाम-शालीन समैया
परसेंट-96.4
पेरेंटस- पावर्ती, आलोक समैया
इरादा-प्रोफेसर बनने की इच्छा है। इसके लिए अभी से एम्स निधार्रित किया है। घर पर ही रहकर पूरी पढ़ाई की। कहीं से भी कोई कोचिंग नहीं की।
रोज पढाई के लिए निकाले समय
नाम-आदित्य प्रकाश
परसेंट-95.2
पेरेंटस-रेणु, विश्वरंजन
इरादा-इंजीनियरिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाने की इच्छा है। इसके लिए आईआईटी क्लीयर करने का एम्स है। सफलता प्राप्त करने के लिए नियिमत रूप से 5 से 6 घंटे पढाई करें।