
girlfriend filed a rape case against boyfriend in jabalpur
जबलपुर। शहर में अकेले रहकर प्राइवेट नौकरी करने वाली एक युवती की मंडला निवासी एक युवक से दोस्ती थी। धीरे-धीरे युवक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों को जैसे ही मौका मिलता एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे। युवक ने बातों ही बातों में फंसाकर एक दिन युवती को एक होटल में ले गया। शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक शादी की बात से मुकर गया। युवती की शिकायत पर ओमती पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मंडला निवासी युवक से दोस्ती
ओमती पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जबलपुर में रहकर दो साल से प्रायवेट नौकरी कर रही है। इसी दौरान उसकी दोस्ती मंडला निवासी पुष्पेन्द्र सोनी के साथ हो गई। धीरे-धीरे पुष्पेन्द्र ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बहला-फुसलाकर पुष्पेन्द्र ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
करमचंद चौक स्थित होटल में गए
पुलिस के अनुसार आरोपित युवक ने युवती से प्रेम करने की बात कही। प्यार का वास्ता देकर वह युवती को लेकर एक दिन करमचंद चौक स्थित एक होटल में गया। जहां, युवती के मना करने के बावजूद उससे जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए। युवती ने विरोध किया तो उसने उससे शादी करने की बात कही।
दबाव डाला तो मना कर दिया
पुलिस के अनुसार युवती ने बयान दर्ज कराया है कि युवक को वह कई महीने से जानती थी। वह जब भी उससे शादी के संबंध में कुछ पूछती तो वह बात को टालने का प्रयास करता था। जब उसने युवक पर ज्यादा दबाव डाला तो वह शादी की बात से मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापे
पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने छापेमारी भी की है। युवक के बारे में पता लगाने के लिए मंडला पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
Published on:
22 Nov 2017 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
