
girls favourite party dresses 2019
जबलपुर। सिटी गल्र्स का फैशन अब ओकेजन के हिसाब से पहले से ज्यादा अटै्रक्टिव हो गया है। बात की जाए कॉलेज फंक्शन में होने वाली सोशल गेदरिंग और एनुअल फंक्शन की तो इसमें गल्र्स की पसंद लॉन्ग ड्रेस रहती है। इसके साथ ही अब हैवी ज्वैलरी कैरी की जा रही है। लॉन्ग डे्रस के साथ पर्ल झुमका, चांदबाली और फैदर ज्वैलरी का ऐसा कलेक्शन गल्र्स पसंद कर रही हैं, जो उनके स्टाइल को बढ़ाने के साथ उन्हें डिफरेंट लुक भी दे रहा है।
news facts- गेदरिंग और फंक्शन में लॉन्ग ड्रेस बनी फेवरिट
गाउन और फ्लोर लेंथ सूट
कॉलेज फंक्शन में इन दिनों गाउन तो हिट है ही साथ ही फ्लोर लेंथ ड्रेस गल्र्स के फेवरिट बने हैं। सिटी गल्र्स का कहना है कि कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स होने के नाते रोजाना इस तरह की हैवी ड्रेस और ज्वैलरी पहनकर जाना नहीं हो पाता, लेकिन फंक्शन में वे हैवी ड्रेस की डिमांड कर रही हैं। इसमें प्योर सिल्क के साथ, शॉटन, नेट के साथ जरी वाले फ्लोर लेंथ डे्रस कॉलेज फंक्शन में सिटी गल्र्स को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाने का काम कर रहे हैं।
फैदर इयरिंग की डिमांड
लॉन्ग ड्रेस के साथ गल्र्स की पहली पसंद फैदर इयररिंग्स ही बन रहे हैं। उनका कहना है कि जब हैवी ड्रेस पहनों तो उसे संभालने के लिए ज्वैलरी लाइट प्रिफर करती हैं। ऐसे में यदि शिफॉन, नेट और जॉर्जट फैब्रिक से बनी साड़ीज या गाउन कैरी करती हैं तो उसके लिए पर्ल या फिर झुमका पहनती हैं।
Published on:
02 Mar 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
