29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जबरदस्त बढ़ा गहनों का कारोबार

सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जबरदस्त बढ़ा गहनों का कारोबार

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price Today : सोने चांदी की कीमत में भारी गिरावट, निवेश का अच्छा मौका मिलेगा भारी मुनाफा

Gold Silver Price Today : सोने चांदी की कीमत में भारी गिरावट, निवेश का अच्छा मौका मिलेगा भारी मुनाफा

जबलपुर। गहनों का बाजार फिर चमक उठा है। सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट का व्यापक असर खरीदी पर पड़ रहा है। आने वाले समय में करवाचौथ, दीपावली का त्योहार है। इसलिए शहर के शोरूम नई डिजाइन और वेरायटी वाले गहनों से सजे हैं। नवरात्र के पहले दिन से सभी शोरूम में ग्राहकों की संख्या पहले की तुलना में ज्यादा है। कारोबारी इस सीजन में बेहतर कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राहकों के लिए उन्होंने बड़ी तैयारी कर रखी है। शहर का सराफा कारोबार जबलपुर तक ही सीमित नहीं है। आसपास के कई जिलों के ग्राहक यहां खरीदी के लिए आते हैं। इसकी वजह उनका विश्वास और सोना और चांदी के गहनों की मैन्युफैक्चरिंग है।

नवरात्र में अच्छी शुरुआत . दीपावली और शादियों की खरीदी भी शुरू

गहनों की मांग के अनुरूप व्यापारी स्टॉक कर रहे हैं। फैंसी और एंटीक दोनों तरह की ज्वेलरी की मांग बनी हुई है। हाल में मुंबई में ज्वेलरी का एक्सपो हुआ था। उसमें दिखाई गई डिजाइनों का संग्रह भी कारोबारी कर रहे हैं। अभी कीमतों में भी बड़ा अंतर आया है। इसलिए ग्राहक इस समय का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जेवराती सोना की कीमत 46 हजार 850 से लेकर 47 हजार रुपए प्रति 10 ग्राहक तक बनी हुई है। 24 कैरेट सोना का मूल्य 51 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी 57 से 58 हजार रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही है। इससे पहले दोनों ही धातुओ की कीमत ज्यादा थी।


धनतेरस के लिए एडवांस में हो रही बुकिंग
सराफा बाजार और शहर के अलग-अलग बाजारेां में संचालित सराफा शोरूम और दुकानों में दीपावली और शादियों के लिए गहनों की बुकिंग शुरू हो गई है। उस समय बाजार में मांग ज्यादा होने के कारण ग्राहकों को उनके मनपसंद गहने मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अभी से बुकिंग और खरीदी की तैयारियां लोगों ने कर ली है।

कहते हैं कारोबारी
नई डिजाइन और वेरायटी के ज्वेलरी का स्टॉक किया गया है। इसमें ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखा गया है।
- आशीष कोठारी, ज्वेलर्स

एंटीक और कास्टिंग ज्वेलरी की मांग में इजाफा हुआ है। इस बार लाइट वेट ज्वेलरी का अनूठा संग्रह किया है।
- राजा सराफा, ज्वेलर्स

ज्वेलरी की मांग में एकाएक इजाफा हुआ है। नवरात्र से कारोबार की शुरूआत हो गई है। मांग अभी बढे़गी।
- पवन समदड़िया, ज्वेलर्स

ग्राहकों के लिए न केवल स्थानीय स्तर पर तैयार ज्वेलरी रखी गई है, बल्कि विदेशी डिजाइनों के गहनों का संग्रह है।
- संदीप भूरा, ज्वेलर्स

Story Loader