24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वेलर्स भी नहीं कर पाया नकली जेवर की पहचान, लग गई लाखों की चपत

ज्वेलर्स भी नहीं कर पाया नकली जेवर की पहचान, लग गई लाखों की चपत  

less than 1 minute read
Google source verification
gold price

gold price

जबलपुर। केंट थाना क्षेत्र में जालसाजों ने एक ज्वेलर को नकली जेवर बेचकर सवा लाख रुपए झटक लिए। आभूषण कारोबारी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसने जेवरों की जांच की। परीक्षण करने पर जेवर में सोने की सिर्फ परत चढ़ी हुई मिली। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सदर के गली नंबर 6 गणेश चौक निवासी प्रमेश सोनी की सदर मुख्यमार्ग में आरके ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है। उसकी दुकान के सामने एक चाय का ठेला लगता है। इस ठेले में अशोक उर्फ बाबा काम करता है।

अशोक उसकी आभूषण की दुकान में चाय देने के लिए आता है। इसके कारण वह अशोक को पहचानता है। 15 दिसंबर, 2021 को अशोक और संजय चांदवानी आभूषण दुकान में आए। दोनों अपने साथ कथित रुप से एक सोने की अंगूठी लेकर आए थे। उसे बेचना चाहते थे। बिल मांगने पर अंगूठी काफी पुराने होने और घर से ढूंढकर बाद में लाकर देने की बात कही। फौरी जांच में अंगूठी में सोने की परत चढ़ी मिलने पर उसने दोनों को 38 हजार रुपए दे दिए।

उसी दिन शाम को दोनों दोबारा अपने एक दोस्त विक्की चांदवानी के साथ लेकर आए। विक्की के पास एक सोने की चेन थी, जिसे वह बेचना चाहता था। बिल मांगने पर अगले दिन लाकर दिखाने की बात कही। वजन करने के बाद सोने की चेन समझकर 87 हजार रुपए विक्की को दे दिए। सोने की अंगूठी और चेन का 17 दिसंबर, 2021 को काटकर परीक्षण किया तो दोनों जेवर नकली निकलें। उनमें सिर्फ ऊपर सोने की परत चढ़ी हुई थी।