21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

स्टेशन पर रेल यात्री से मिला 9 लाख का सोना

मदनमहल स्टेशन पर हुई कार्रवाई, सोना खरीदी के बारे में नहीं मिले कोई भी दस्तावेज

Google source verification

जबलपुर. मदन महल रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे एक यात्री के पास से 9 लाख का सोना बरामद किया। उक्त सोने को वह अवैध रूप से ले जा रहा था। रेल पुलिस ने यह कार्रवाई मदनमहल स्टेशन में की। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस ने प्रकरण कायम किया। जानकारों के अनुसार मुखबिरों से रेल पुलिस तक सूचना मिली की एक यात्री अवैध तरीके से सोना लेकर जा रहा है। बताए गए हुलैए के आधार पर जब जीआरपी ने मदनमहल स्टेशन प्लेटफार्म एक पर यात्री की तलाशी ली तो यात्री सकपका गया। जैसे ही उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग ने 9 लाख रुपये कीमत की 150 ग्राम सोने की सिल्ली निकली। पूछताछ में न तो आरोपी ठीक से जानकारी दे पाया और न ही किसी तरह की रसीद अथवा अन्य दस्तावेज दिखा पाया जिसके चलते मदन महल जीआरपी ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत प्रकरण कायम किया। रेल पुलिस ने सोने को जब्त कर लिया।

जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कंछेदीलाल राकेशिया उम्र 62 साल अवैध रूप से सोना लेकर स्टेशन पहुंचा है। मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक पर गाडरवारा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तुरंत मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज को पतासाजी करने के निर्देश दिए गए। स्टॉफ संदेही तक पहुंचा जब संदेही से पूछताछ की तो वह घबरा गया। जीआरपी को शक होने पर जब आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 150 ग्राम सोना बरामद किया गया। आरोपी के पास से सोना खरीदे से जुड़े कोई भी दस्तावेज नही थे न ही जीएसटी बिल आदि था। प्रारंभिक जांच में अवैध रूप से सोना का परिवहन करने का मामला नजर आता है। सोने की कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है। सोने को जप्त कर लिया गया है