23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वार्थसिद्धि योग आज, ग्रहों ने बदली चाल, क्या होगा असर, जानिए आज के पंचांग में

सर्वार्थसिद्धि योग आज, ग्रहों ने बदली चाल, क्या होगा असर, जानिए आज के पंचांग में  

2 min read
Google source verification
grah nakshatra aur aap

grah nakshatra aur aap

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: रवि उलव्वल : 9, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : हेमंत, मास : कार्तिक, पक्ष : शुक्ल,
तिथि - प्रात: 10.42 तक पूर्ण तिथि दशमी उपरंात नंदा तिथि एकादशी रहेगी। पूर्ण तिथि मे विवाह, गृहारंभ, यात्रा, ब्यापार वाणिज्य, सेवारंभ, प्रतिष्ठा, पौधारोपण, पौष्टिक कार्य जैसे दैनिक जीवन से जुड़े कार्य संपन्न किये जा सकते है वही एकादशी मे समस्त प्रकार के मागलिक कार्य संपादित किये जा सकते है।
योग-रात्रि 6.18 तक हर्षण उपरंात वज्र योग रहेगा। सायंकाल तक का समय शुभ कार्य हेत़ु उत्तम रहेगा।
विशिष्ट योग-सर्वार्थ सिध्दि योग दोपहर 2.49 तक सभी प्रकार के मांगलिक कार्य हेत़़ु शुभ श्रेष्ठ तथा स़ुृखद रहेगा।
करण- सूर्योदय काल से गर उपरंात वणिज तदनंतर विष्टि करण का प्रवेश होगा। करण गणना उत्तम है।
नक्षत्र-उग्रसंज्ञक ऊध्र्वमुख नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद दोपहर 2.49 तक उपरंात उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र मे शिक्षा, कारीगरी, शिल्पविद्या, उपनयन, वास्तु, क्रयविक्रय, जलयंत्रनिर्माण, मशीनरी, कृषियंत्र निर्माण जैसे कार्य शुभ तथा सुखद माने जाते है। वही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र मे पशुक्रयविक्रय जैसे कार्य श्रेष्ठ माने गये है।


शुभ मुहूर्त - आज के दिन प्रसूति ,नामकरण, अन्नप्रासन, क्रयविक्रय, आभूषण क्रय, विपणि व्यापार, सेवारंभ, वागवाटिका, पत्र लेखन से जुड़े कार्य हेतु दिन शुभ तथा अनुकूल है।
श्रेष्ठ चौघडि़ए -आज सूर्योदय प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ,अमृत दोपहर 1.30 से 3.00 शुभ रात्रि 6.00 से 9.00 शुभ,अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथा सुखद मानी जाती है।
व्रतोत्सव-आज सर्वार्थ सिध्दि योग के साथ सूर्य आराधना का उत्तम दिवस है आज के दिन सूर्य की आराधना हितकर मानी जाती है।
चन्द्रमा : प्रात: 8.20 तक कुंभ राशि मे उपरंात गुरू प्रधान मीन राशि मे संचरण करेगा।


ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के तुला राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत है ।सूर्य का विशाखा नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास उत्तर दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।

राहुकाल: शाम 4.30.00 वजे से 6.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे -आज :आज जन्मे वालको का नामाक्षर सा,से,सो, सी अक्षर से आरंभ कर सकते है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र मे जन्मे वालको की राश् िकुंभ होगी, दोपहर 2.49 के उपरंात जन्मे वालको का जन्म नक्षत्र उत्तरा भाद्रपदहोगा। कुंभ राशि मे जन्मे जातक प्राय: उदारवृत्ति स्वस्थ,सुंदर,आकर्षक, वुघ्दिमान, साहसी, परोपकारी, निपुण, कार्यकुशल, उदारचित्त, सेवाभावी, तथा दयालु प्रवृत्ति के होते है।