22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी लवर्स के बड़ी खुशखबरी! इस शहर में लगने जा रहा चाय कुंभ

Chai Kumbh in MP : चाय के शौकीनों का जबलपुर में कुंभ लगने जा रहा है। इसमें लोग कई तरह की चाय का लुत्फ उठा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
tea_lovers.jpg

tea lovers

भारत के हर घर में सुबह की शुरूआत चाय के साथ होती हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ हों, या अपने ऑफिस के साथियों के साथ, तो आपके जुबां से एक ही शब्द निकलता है आओ चाय पीते हैं। हमारे पास भी चाय लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। एमपी की संस्कारधानी में चाय कुंभ का आयोजन हो रहा है।जिसमें टी लवर्स अलग-अलग टाइप की चाय का आनंद उठा सकेंगे।

दरअसल, पूर्व आईएएस ऑफिसर वेद प्रकाश के संस्थान के द्वारा आज जबलपुर में चाय कुंभ का आयोजित होने जा रहा है। इस चाय कुंभ में लगभग 250 से ज्यादा चाय की वैरायटी देखने को मिलेगी। इसमें आपको अलग-अलग तरीके से बनी चाय और अलग-अलग स्वाद वाली चाय का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं इस कुंभ में केवल वही लोग दुकान लगा पाएंगे जो केवल चाय के की दुकान चलाते हैं। यह कुंभ राइट टाउन एमएलबी स्कूल के पास एनएमटी में लगेगा।

पूर्व आईएएस ने बताया कि इस साल लगने वाले चाय कुंभ में चाय वालों के साथ-साथ अन्य कलाकारों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। जिसमें स्टैंड अप कॉमेडी, एक्रोबैटिक, मैजिक, स्केचिंग जैसी अन्य कई प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी। यह सभी शो देखने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।