
Ringroad map
रिंग रोड प्रोजेक्ट
- 112 किलोमीटर है लम्बाई
- 3100 करोड़ रुपए है निर्माण लागत
- 06 राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेंगे
- 01 आइकॉनिक ब्रिज, होटल, रोप-वे समेत
- 01 आइकॉनिक ब्रिज डायनमिक लाइटिंग के साथ
-01-01 पुल परियट और गौर नदी पर
बनेगा
- 06 फ्लाईओवर
- 03 रेलवे ओवरब्रिज
पहले चरण में
- 16.5 किलोमीटर सड़क बनेगी
- 652 करोड़ रुपए होंगे खर्च
ये गांव शामिल : मानेगांव से बरेला के बीच गोरैयाघाट, कटियाघाट, गोरैया, तिलहरी, परसवारा, भटौली।
इंफ्रास्टक्चर विकास में आएगी तेजी
प्रोजेक्ट के पहले चरण में मानेगांव से बरेला के बीच ग्रेडर रिंग रोड बनने से गोरैयाघाट, कटियाघाट, गोरैया, तिलहरी, परसवारा, भटौली क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आएगी। यहां नर्मदा और गौर नदी पर एक-एक पुल, एक रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। इससे नदी पार करना आसान होगा। तिलहरी, बिलहरी से लगे भटौली, जमतरा इलाकों में भी कॉलोनियों के विकास में तेजी आएगी।
2 साल में पूरा होगा काम
रिंग रोड प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में मानेगांव से बरेला के बीच सडक़ निर्माण पर 652 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
...वर्जन...
रिंग रोड के पहले चरण में मानेगांव से बरेला के बीच नदी पर दो बड़े ब्रिज, रेलवे लाइन पर एक ओवरब्रिज समेत कई छोटे पुल-पुलिया और फोर लेन सडक़ बनने से क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। इससे इन क्षेत्रों में नई कॉलोनियों के विकास को गति मिलेगी। नर्मदा पार नया शहर आकार लेगा।
इंजी. सुनील जैन, स्ट्रक्चर इंजीनियर व टाउन प्लानर
Published on:
10 May 2023 02:12 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
