
,
- शहीदी दिवस पर निकलीं प्रभातफेरियां
-28 नवम्बर को प्रेमनगर गुरुद्वारे में होगा मुख्य आयोजन
-अमेरिका के रागी जत्था तान के कार्यक्रम निर्धारित
जबलपुर।
गुरुवार को भोर की वेला में विशुद्ध देशी वाद्य यंत्रों ढोलक, हारमोनियम, चिमटा, मंजीरे की स्वरलहरियों के बीच 'गुरु तेगबहादुर सिमरिये, घर नउ निधि आवे धाय...' व गुरूबाणी के ऐसे ही शबद कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा गोरखपुर एवं भरतीपुर में सिख संगत ने प्रभातफेरियां निकालीं। सिखों के नवमें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस समारोह पर निकली कीर्तनी प्रभातफेरियों में सिख समाज के हर आयु वर्ग के महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे । प्रभातफेरियों का घर-घर स्वागत हुआ। 28 नवम्बर को गुरुद्वारा प्रेमनगर में शहीदी दिवस पर मुख्य आयोजन होगा।
रागी जत्था के कार्यक्रम निर्धारित-
आयोजन में शिरकत करने के लिए अमेरिका के कीर्तनी रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह तान का आगमन हो रहा है । नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं। तान 26 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे प्रेम नगर मदन महल में, 27 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे गुरुद्वारा रांझी में, दोपहर 12:00 बजे गुरुद्वारा ग्वारीघाट में तथा रात्रि 8:00 बजे गुरुद्वारा प्रेम नगर में गुरबाणी कीर्तन एवं प्रवचन करेंगे।
दिन भर चलेगा मुख्य आयोजन-
मुख्य आयोजन 28 नवंबर को गुरुद्वारा प्रेम नगर में प्रातः 10:00 बजे से लेकर अर्धरात्रि 12:00 बजे तक चलेगा। इसमें तान एवं अन्य प्रचारकगण शिरकत करेंगे । प्रधान गजेंद्रसिंह बांगा, सचिव मनमोहन सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह दुआ एवं आयोजन समिति ने साध संगत व श्रद्धालुओं से उपस्थिति का आग्रह किया ।
Published on:
25 Nov 2022 12:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
