
happy new year 2021
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तेजी से किया जा रहा है। कुछ ही समय में रनवे बड़े विमानों के लिए तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां बड़े विमान लैंड और टैक ऑफ हो सकेंगे। इसके बाद जबलपुर को देश के अन्य बड़े शहरों से सीधी एयर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है। जानकारों की माने तो वर्ष 2021 में शहर से कई नई उड़ानों के शुरू करने के संकेत विमान कंपनियों ने दिए हैं।
डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ ही बड़े विमानों के आने-जाने का रास्ता होगा साफ
नए साल में शहर भरेगा नई उड़ान, बड़े शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
चार हैलीपेड, पार्किंग समेत नया रनवे
डुमना एयरपोर्ट पर चार हैलीपेड हैं। जो पूरी तरह से तैयार हैं। यहां आईसुलेशन वे और रनवे बनाने का काम तेजी पर है। इसके अलावा बड़े और छोटे विमानों के लिए एप्रॉन तैयार कर लिया गया है। जल्द ही नई टर्मिनल बिल्डिंग भी आकार ले लेगी, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
नए प्रभात की उम्मीद
कुछ समय पहले प्रभातम एयरलाइंस ने जबलपुर को सतना, इंदौर और भोपाल से जोड़ा। इस मार्ग पर अच्छे खासे यात्री भी मिले, लेकिन कुछ समय बाद यह फ्लाइट बंद हो गई। सतना रीवा और उसके आसपास के जिलों से दिल्ली या मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए यह फ्लाइट काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि नए साल में इन शहरों को भी एयर कनेक्टिविटी से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
इनके हवाई मार्ग से जुडऩे की उम्मीद
जबलपुर-भोपाल
जबलपुर-इंदौर
जबलपुर-पुणे
जबलपुर-रायपुर
जबलपुर-प्रयागराज
जबलपुर-जयपुर
जबलपुर-लखनऊ
जबलपुर-पटना
अभी संचालित उड़ानें
दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली
मुंबई-जबलपुर-मुंबई
हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद
इन कंपनियों की फ्लाइट
एयर इंडिया
स्पाइस जेट
Published on:
26 Dec 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
