
demo pic
जबलपुर . शहर के मौसम में उतार-चढ़ाव का असर सेहत पर पड़ रहा है। वायरल आक्रमक हो गया है। डॉक्टर्स के अनुसार मौसम परिवर्तन के दौर में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वायरल बुखार के कई मामलों में ठीक होने के बाद भी बीमारी का पलटवार हो रहा है। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी जो मरीज सामने आ रहे हैं उनमें गले में खराश के साथ सीने में जकड़न, कफ, खांसी की शिकायत हो रही है। इसके साथ सिर दर्द, आंखों मे जलन की शिकायत है। सामान्य वायरल ठीक होने में चार से पांच दिन का समय ले रहा है।
वायरल बरपा रहा कहर, तेज बुखार के साथ खांसी और सिर दर्द की शिकायत
विक्टोरिया जिला अस्पताल में शुक्रवार को मेडिसिन ओपीडी में 150 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आए। शिशु रोग विभाग की ओपीडी में भी 90 के लगभग बच्चे पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की ओपीडी में भी प्रतिदिन 150 से ज्यादा बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। विक्टोरिया जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन पर वायरल का अटैक ज्यादा हो रहा है। ओपीडी में मरीजों की मलेरिया जांच कराई जा रही है।
Published on:
23 Sept 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
