
Medical College Jabalpur
जबलपुर. एक तरफ जहां जबलपुर के सरकारी अस्पतालों का हाल बहुत अच्छा नहीं है। मेडिकल स्टॉफ की भी कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अच्छे अस्पतालों में एक अच्छी सकारात्मक पहल हुई है। कई अस्पतालों में ICU बेड बढ़ाने की होड़ सी मच गई है। बता दें कि कोरोना काल में संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत होती है। आईसीयू बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर निजी अस्पतालों ने इसमें बढोत्तरी का फैसला किया है तो इसे बेहतर माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज होगा तो वहीं अस्पतालों की आय में भी बढोत्तरी होगी।
इसके तहत विक्टोरिया अस्पताल की ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की क्षमता 30 से बढ़कर 150 हो गई है। इस अस्पताल में 15 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड भी बनकर अब तैयार हो चुका है। इस होड़ में मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है। मेडिकल कॉलेज में 30 बिस्तरों सहित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 600 से ज्यादा कर दी गई है। यहां के आईसीयू बेड की क्षमता भी 64 से बढ़कर 134 की जा चुकी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर नए कोविड सेंटर भी स्थापित होने वाले हैं।
Published on:
01 Oct 2020 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
