30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परियट नदी का जलस्तर बढ़ा पूरे गांव में भरा पानी, 200 को रेस्क्यू करके निकाला

परियट नदी का जलस्तर बढ़ा पूरे गांव में भरा पानी, 200 को रेस्क्यू करके निकाला  

less than 1 minute read
Google source verification
heavy rainfall

heavy rainfall

जबलपुर. लगातार हो रही बारिश से परियट और गौर नदी का जलस्तर गुरुवार को तेजी से बढ़ा। परियट का जलस्तर बढ़ने से पनागर के कंदराखेड़ा गांव में 150 से अधिक ग्रामीण फंस गए। गौर के कटियाघाट में सात लोग टापू में फंस गए। यहां की एक कॉलोनी भी कई फीट पानी भर गया। एसडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट से पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला।

कटियाघाट टापू में फंसे सात

सात युवक दोपहर के वक्त गौर नदी के कटियाघाट के एक टापू पर बैठे थे। नदी का जलस्तर बढ़ने से वे वहां फंस गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और मोटरबोट से उन्हें सुरक्षित निकाला। जबकि, गौर तिराहे के पास की कॉलोनी और एक कॉलेज के छात्रावास में आठ फीट पानी भर गया। टीम ने छात्रावास और कॉलोनी में रहने वाले 30 लोगों को सुरक्षित निकाला।

पूरा गांव फंसा

पनागर के कंदराखेड़ा में एक ओर नहर है, दूसरी ओर परियट नदी। नदी का जलस्तर बढ़ गया, तो सामने की तरफ भी कई फीट पानी भर गया। इस कारण ग्रामीण दहशत में आ गए। बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। दोपहर एक बजे पुलिस और प्रशासन ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट नीरज सिंह समेत प्लाटून कमांडर मनीष लोहट और उनकी टीम दोपहर दो बजे कंदराखेड़ा पहुंची। टीम एक मोटरबोट के साथ अंदर पहुंची, तो सैकड़ो ग्रामीणों को देखकर और मोटरबोट मंगाई गई। छह मोटरबोट से ग्रामीणों को दोपहर दो बजे गांव से निकालने का काम शुरू किया गया। शाम छह बजे तक सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

परियट के कंदराखेड़ा में 150 समेत गौर के कटियाघाट में सात और गौर तिराहे की कॉलोनी से 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया।

मनीष लोहट, प्लाटून कमांडर, होमगार्ड

Story Loader