
Madhya Pradesh Big News Today : बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे विवादित वीडियो को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर को विवादित वीडियो हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं नोटिस जारी कर मामले में जवाब भी मांगा है।
यहां पढ़ें पूरा मामला
दरअसल, गोटेगांव निवासी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी रंजीत पटेल ने बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित वीडियो को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में रंजीत पटेल ने आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया पर बिना जांच-परखे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ वीडियो प्रचारित किया जा रहा है। याचिका में कहा गया कि पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की विवादित टिप्पणी के कंटेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जबकि नियम के मुताबिक बिना जांचे, बिना परखे कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि इस तरह के वीडियो से उनकी आस्था को चोट पहुंच रही है। क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक भी गुरु को ईश्वर का दर्जा दिया गया है और उनके गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट्स चलाए जा रहे हैं।
कोर्ट ने दिए वीडियो हटाने के निर्देश, मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने याचिका में उठाए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विवादित वीडियो हटाने का निर्देश दिया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
Updated on:
06 Dec 2023 09:36 am
Published on:
06 Dec 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
