जबलपुर

BIG NEWS: हाईप्रोफाइल करोड़ों का मालिक बिशप नागपुर में गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू कर रही पूछताछ

हाईप्रोफाइल करोड़ों का मालिक बिशप नागपुर में गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू कर रही पूछताछ

2 min read
Sep 12, 2022
high profile Bishop PC Singh

जबलपुर। करोड़ों रुपए की नकदी और जमीनों के फर्जीवाड़े के मामले में आरोपी बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने नागपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके विदेश में रहने से लेकर इंडिया वापसी तक खुफिया तौर पर नजर रखी जा रही थी। जैसे ही बिशप नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा उसे सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों की मदद से पकड़ लिया गया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम उससे जमीनों के फर्जीवाड़ा और रकम के संबंध में पूछताछ कर रही है। जल्द ही जबलपुर लाए जाने की संभावना भी है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेने व उसके विदेश से वापस आने के साथ ही उसकी प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। ईओडब्ल्यू मुख्यालय से सभी सम्बंधित एजेंसी से समन्वय किया जा रहा था। आरोपी के नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर सीआईएसएफ के सहयोग से आरोपी को नागपुर एयरपोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी बिशप से ईओडब्ल्यू समेत अन्य एजेंसी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

ये है मामला

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह से कराई जा रही है। शिकायत में बिशप पीसी सिंह के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करना तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप लगाये गये थे ।

जाँच में शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच लगभग 2,70,00,000/-रूपये(दो करोड़ सत्तर लाख रूपये) की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुर्विनियोग करने समेत स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। शिकायत जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बिशप पीसी सिंह, बीएस सोलंकी, तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्स एण्ड संस्थाएं, के विरूद्ध धारा 406, 420, 468, 471, 120बी भादंवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Published on:
12 Sept 2022 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर