21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े घर की बहू की अश्लील तस्वीरें वायरल, ससुर ने किया था ये गंदा काम

बड़े घर की बहू की अश्लील तस्वीरें वायरल, ससुर ने किया था ये गंदा काम  

2 min read
Google source verification
high profile women 'nude' pics viral

high profile women 'nude' pics viral

जबलपुर। शहर के एक नामी परिवार की बहू की अश्लील तस्वीरें वायरल होने की बात कही जा रही है। यह खुलासा उक्त महिला ने स्वयं किया है। पुलिस को महिला ने बताया कि वह अपने समाज के एक प्रतिष्ठित परिवार की बहू है। उसके साथ ससुर ने गंदी हरकत करते हुए छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद उसने घर छोड़ दिया था। उसकी गंदी व अश्लील तस्वीरें क्षेत्र के दो युवकों के साथ मिलकर ससुर ने चोरी से निकाल ली थीं। यह बात उसे बाद में पता चली। तीनों ने तस्वीरें समाज के लोगों को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी है। उसे अंदेशा है कि इन लोगों ने उसकी तस्वीरें वायरल कर दी हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये है मामला
घमापुर थाने में गुरुवार को 19 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2016 में हुई थी। कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा है। उसके बाद ससुर ने उसके साथ छेडछाड की थी। जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। जिसकी बैठक सामाजिक रूप से कराने के लिये समाज के महंत मुकेश वंशकार को बुलवाया गया, जिनके द्वारा समझौता करवाने पर वह ससुराल चली गयी थी।

कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा पुन: परेशान करने एवं व्यवहार मे कोई परिवर्तन न आने के कारण वह वापस अपने मायके में रहने लगी थी। कुछ दिन बाद मुकेश वंशकार ने फोन कर कहा कि तुम्हारी कुछ अश्लील फोटो हमारे पास हैं। तुम समाज के लोगो के साथ आकर देख लो, उसने जाकर देखा तो मुकेश वंशकार एवं शंकर वंशकार ने उसे फोटो दिखाई जो अश्लील थी। उसके बाद मुकेश वंशकार, शंकर वंशकार एंव उसके ससुर ने उसे फोन लगाकर धमकी दी कि तुम्हारी सभी फोटो सभी को दिखा देंगे। तीनों उसे समाज मे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। रिपोर्ट पर धारा 354ए,354बी,509,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुकेश वंशकार उम्र 45 वर्ष निवासी मरही माता मंदिर के पास प्रेमसागर को अभिरक्षा मे लेते हुये शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।