
Hindu Marriage Dates with Muhurat 2018 in hindi
about-
- जून और जुलाई में आठ-आठ वैवाहिक मुहूर्त
ज्योतिर्विद् जनार्दन शुक्ला के अनुसार सनातन पंचांग में हर तीसरे वर्ष पुरुषोत्तम माह आता है। इस बार ज्येष्ठ माह में पुरुषोत्तम माह शुरू होने से दो ज्येष्ठ हैं। सामान्य तौर पर मई और जून में वैवाहिक कार्यक्रम ज्यादा होते हैं। लेकिन, इस बार सीजन में लगन कम है। १४ मई को अंतिम विवाह मुहूर्त है। १६ मई से १३ जून तक पुरुषोत्तम माह की साधना होगी। जून और जुलाई में ८-८ वैवाहिक मुहूर्त हैं। २३ जुलाई को देवशयनी एकादशी से मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे।
भड़ली नवमी में भी मुहूर्त नहीं-
ज्योतिर्विद शुक्ला के अनुसार भड़ली नवमी २१ जुलाई को पड़ेगी। इसे अबूझ बुहूर्त माना जाता है। इस तिथि में मांगलिक कार्य होते हैं। पंचांग के अनुसार इस बार भड़ली नवमी को वैवाहिक मुहूर्त नहीं है। १७ जुलाई को सुबह ९.१५ बजे सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जब सूर्य इस राशि में होते हैं तो वैवाहिक मुहूर्त नहीं होते।
इसलिए नहीं होते मांगलिक कार्य
आचार्य डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री के अनुसार तीन साल में एक माह एेसा होता है, जिसमें सूर्य की संक्रांति नहीं होती। इसे पुरुषोत्तम माह कहा जाता है। भगवान नरसिंह ने इस माह को अतिरिक्त माह के रूप में दैत्य हिरण्याकश्यप के वध के लिए बनाया है। यह अधिकमास है, इस कारण वैवाहिक मुहूर्त नहीं होते। ऐसी मान्यता है कि पुरुषोत्तम माह में एक माह तप-साधना करने वालों को वर्षभर की उपासना का फल मिलता है।
Published on:
13 May 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
