25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल ग्रह होंगे नव संवत्सर 2078 राजा और मंत्री, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

मंगल ग्रह होंगे नव संवत्सर 2078 राजा और मंत्री, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

2 min read
Google source verification
hindu nav varsh 2021

hindu nav varsh 2021

जबलपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार से हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ होगा। आनंद नाम संवत्सर शुरू होने वाला है। नव संवत्सर संवत 2078 के राजा व मंत्री मंगल ग्रह होंगे। ज्योतिषविदें की मानें तो मंगल ग्रह का राज शिक्षा व चिकित्सा शोध के लिए श्रेष्ठ होगा। ऐसे में उम्मीद क ी जा सकती है दुनियाभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस से लोगों को राहत दिलाने कोई और प्रभावी वैक्सीन मिल सकती है। साथ ही शिक्षा जगत में भी कई बड़े शोध हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगल जब राजा होते हैं तो स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक उथल पुथल भी मचती है। हालांकि देश की सैन्य शक्ति मजबूती होती है। नवसंवत्सर की शुरूआत में हिन्दू समाज की ओर से विविध आयोजन किए जाते हैं।

शिक्षा व चिकित्सा शोध के लिए श्रेष्ठ होगा मंगल राज

आंधी, तूफान ज्यादा आएंगे-
राजा मंगल के राज में देश में तेज आंधी-तूफान के आने की भी आशंका रहेगी। गुरु पूरे वर्ष कुम्भ राशि में रहेंगे। शनि मकर राशि में रहेंगे। जबकि राहु वृष व केतु वृश्चिक राशि में रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित जनार्दन शुक्ला ने बताया कि नव संवत्सर संवत 2078 के राजा व मंत्री मंगल ग्रह होंगे। चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में शोध के लिए वर्ष श्रेष्ठ होगा। देश में राजनीतिक उथल पुथल भी हो सकती है। धन-धान्य के उत्पादन के हिसाब से भी वर्ष अच्छा होगा।

ग्रहों का मंत्रीमंडल
- धन के स्वामी शुक्र होंगे
- फल व औषधि के स्वामी चंद्रमा
- जल के स्वामी सूर्य
- बादलों के स्वामी मंगल
- धन-धान्य के स्वामी बुध


हिन्दू नववर्ष के स्वागत में घरों में लगाएं भगवा ध्वज
चैत्र नवरात्रि हिन्दू वर्ष प्रतिपदा के साथ प्रारंभ होने वाला नववर्ष शक्ति उपासना का पर्व है । प्राकृतिक रूप से भी यह समय ऋतु परिवर्तन का है इन दिनों उपासना का बड़ा महत्व है। कोरोना महामारी के चलते भूखे न रहें, बल्कि ऋतु फलों और दूध का सेवन करें और आदिशक्ति की आराधना करें। उक्त संदेश जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज ने महाकुंभ हरिद्वार में हो रही भागवत कथा के दौरान जबलपुर वासियों के लिए दिए। श्री सनातन धर्म महासभा के मार्गदर्शक डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज, अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोट, अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, वीणा तिवारी, मोतीलाल पारवानी, बाबू विश्वमोहन, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल ने अपील की है कि सभी सनातनी हिंदू धर्मावलम्बी अपने घरों की छत पर भगवा ध्वज जरूर लगाएं। घरों के बाहर बंदनवार सजाएं। महासभा के अनिल तिवारी, संजय गोस्वामी, प्रदीप चड्डा, अंजू भार्गव, शिवकली मालवीय, गीता पांडेय ने बताया कि हिन्दू वर्ष प्रतिपदा में भी निकाली जाने वाली शोभा यात्रा और श्री रामनवमीं में शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।