
Netaji Subhash Chandra Bose,subhash chandra bose,subhash chandra bose death mystery,tripuri smark in jabalpur,tripuri tirtha,tripuri Smarak in jabalpur,
जबलपुर. तिलवारा स्थित त्रिपुरी अधिवेशन स्थल को संवारा जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस स्थल पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ध्वजारोहण किया था। जिसके कारण स्मारक को नेताजी के स्मारक के रूप में भी जाना जाता है। ये स्थल जीर्ण-क्षीण हो रहा है। स्मारक जिस पहाड़ी पर स्थित है वह भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इस मुद्दे को 'पत्रिका' ने प्रमुखता से उठाया था। बुधवार को सुबह त्रिपुरी अधिवेशन स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान स्मारक का जीर्णोद्धार कर उसे संवारने का निर्देश नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने दिया। उन्होंने नगर निगम के वर्कशॉप को भी व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए कहा।
खुले नाले को किया जाएगा कवर्ड
निगमायुक्त ने पंजाबी हिंदू एसोसिएशन के समीप खुले नाले को कवर्ड करने, हाथीताल कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नालों के अवरोधों को तत्काल हटाने सम्भागीय अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान ये भी निर्देश दिया कि हाथीताल रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाए। उन्होंने सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने भी निर्देशित किया। कचरा प्वाइंट को अलग करने के साथ ही सीधे कचरा गाडिय़ों से कचरा उठाने की व्यवस्था करने भी निर्देशित किया।
Published on:
27 Nov 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
