24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभ मोटर्स संचालक के बेटे ने नशे में धुत चलाई कार, रसूख के दम पर पीडि़तों को परेड कर धमकाया

शुभ मोटर्स संचालक के बेटे ने नशे में धुत चलाई कार, रसूख के दम पर पीडि़तों को परेड कर धमकाया  

2 min read
Google source verification
car accident

businessman dies in car accident, jabalpur road accident news today

जबलपुर। महानद्दा स्थित शुभ मोटर्स के संचालक महेश केमतानी के नशे में धुत बेटे स्पर्श केमतानी ने शुक्रवार देर रात ग्वारीघाट क्षेत्र में रसूख के दम पर हंगामा किया। पहले तो उसने अपनी कार से एक अन्य कार को टक्कर मारी और फिर पीडि़तों को ही भरे चौराहे धमकी भी दी। गोरखपुर पुलिस स्पर्श को पकडकऱ थाने ले गई। ग्वारीघाट पुलिस ने स्पर्श के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर निवासी सिद्धार्थ मिश्रा अपनी कार एमपी 20 सीएम 9992 से दोस्त अभिषेक बासल के साथ ग्वारीघाट गया था। वहां से लौटते समय झंडा चौक के पास सामने से तेज रफ्तार कार एमपी 20 सीजी 0045 से आए स्पर्श ने सिद्धार्थ की कार को टक्कर मार दी। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और सिद्धार्थ को हाथ और अभिषेक को गर्दन में चोटें आईं।

भटौली की ओर भागा, रामपुर में धमकाया
घटना के बाद भी स्पर्श ने कार की रफ्तार धीमी नहीं की और भटौली की ओर भाग निकला। उसके बाद स्पर्श और उसके साथी रामपुर चौक पहुंचे। वहां पीडि़त पक्ष को बुलाया। सिद्धार्थ का आरोप है कि स्पर्श और उसके साथियों ने वहां उनके पक्ष के लोगों को धमकाया और हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी लगते ही गोरखपुर पुलिस और एफआरवी मौके पर पहुंची। इसके बावजूद स्पर्श सभी को देख लेने की धमकी देता रहा। तब पुलिस उसे एफआरवी में बिठाकर थाने ले गई।

मेडिकल परीक्षण में नशे में होने की पुष्टि
पुलिस ने स्पर्श का मेडिकल परीक्षण कराया। डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद एमएलसी रिपोर्ट में स्पर्श के शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि की। ग्वारीघाट पुलिस ने स्पर्श के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया। नशे में होने के मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

सिद्धार्थ की रिपोर्ट पर स्पर्श केमतानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसमें डॉक्टर ने शराब के नशे में होने की पुष्टि की है।
- विजय परस्ते, थाना प्रभारी