
horrific marriage bus accident in jabalpur
जबलपुर। बारिश में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के बाद भी न तो वाहन चालक चेते हैं और न ही बैठने वाली सवारियां ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रही हैं। खासकर बारात आदि में चलने वाले ओवरलोड वाहन सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं। पिछले एक महीने में आधा दर्जन से अधिक ऐसी सडक़ दुर्घटनाएं जबलपुर, कटनी व नरसिंहपुर जिले में हो चुकी हैं जिनमें बारातियों से भरे वाहन पलटे या दुर्घटना का शिकार हुए हैं। नया मामला जबलपुर का है। सिहोरा तहसील में हुई इस घटना के गंभीरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्यूज़ फैक्ट-
बारातियों से भरी बस पलटी, आठ घायल, दो गम्भीर मेडिकल रैफर
मझौली थाना अंतर्गत खम्हरिया गांव की घटना, चालक मौके से फरार
मझौली थाना अंतर्गत पाटन से जमुनिया गांव में बारात लेकर आ रही बस खम्हरिया गांव में नियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार आठ लोगों को गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से मझौली सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए रवाना किया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गम्भीर चोटें आने डॉक्टर ने मेडिकल रैफर कर दिया। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जप्त कर लिया है।
मझौली थाना प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि पाटन के जमुनिया गांव से बारात में शामिल होने रिश्तेदार बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0797 से सलेटी गांव आ रहे थे। बस जैसे ही इंद्राना रोड से आगे खम्हरिया गांव पहूँची, उसी समय मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते उसमें सवार नीचे दब गए। ग्रामीणों ने मदद कर किसी तरह बस में फंसे बारातियों को बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी।
हादसे में ये हूए घायल-
हादसे में मुन्ना बर्मन (42),सचिन बर्मन (12), सुंदर बर्मन (44), गुड्डा बर्मन (50), कोड़ी लाल बर्मन (60), बाली बर्मन (28), मंगल बर्मन (18), सोमलाल सेन (17) को गम्भीर चोटें आईं। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मझौली लाया गया। मुन्ना और सचिन की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।
Published on:
17 Jul 2018 09:56 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
