29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड को भाया एमपी का शहर, एक साथ आधा दर्जन फिल्मों, वेबसीरीज की चल रही शूटिंग- देखें वीडियो

बॉलीवुड को भाया एमपी का शहर, एक साथ आधा दर्जन फिल्मों, वेबसीरीज की चल रही शूटिंग  

2 min read
Google source verification
hot web series. bollywood movies

hot web series. bollywood movies

जबलपुर। लाइट, कैमरा, एक्शन। इन दिनों एक्शन देवताल और भेड़ाघाट में ये ही शब्द सुनाई दे रहे हैं। देवताल में ‘द मिसिंग बीन’ की शूटिंग हो रही है। यह फिल्म हिन्दी के साथ साउथ की चार भाषाओं में बन रही है। फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग जबलपुर में होगी। लीड रोल में साउथ के कलाकार हैं। 50 स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है।

रमणीय स्थलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की पहल का असर
शहर में हो रही दो फिल्मों की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को भी मिल रहा मौका
इधर, संगमरमरी वादियों भेड़ाघाट में वेब सीरीज ‘दुविधा ’ की शूटिंग हो रही है। डायरेक्टर विकास पांडे ने बताया कि स्थानीय कलाकार वैशाली, अदिति, आचमन पांडे, अभिषेक सिंह और डॉक्टर लियाओ प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। बॉलीवुड के कलाकार मनोज रावत भी फिल्म में हैं। तकनीकी टीम में भी स्थानीय लोग शामिल हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां पिछले एक साल में हुए प्रयास कारगर हो रहे हैं। नियमित शूटिंग होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यहां पांच फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग की घोषणा हो चुकी है। जिनमें कुछ पर काम चालू हो गया है।

भा रही हरी-भरी मदन महल पहाड़ी
मदन महल पहाड़ी की अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन पर 50 एकड़ में पौधरोपण किया गया है। यह स्थल प्राकृतिक उद्यान का स्वरूप ले रहा है। पौधों के बीच वॉक-वे बनाया गया है। बैलेंसिंग रॉक को भी सुरक्षित किया गया है। पहाड़ी को इको जोन के रूप में विकसित किया जाना है। मदन महल किले से संग्राम सागर के बीच रोप-वे की स्थापना का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है। संग्राम सागर का भी विकास हो रहा है।

ठाकुरताल में बनेगा वाच टावर
रामपुर नयागांव की पहाड़ी पर जंगल से घिरा हुआ गोंडवानाकालीन खूबसूरत ठाकुरताल है। पहाड़ी के हरित क्षेत्र में चार मंजिल ऊंचा वाच टावर बनाया जाना है। वन विभाग की योजना के तहत पूरे परिक्षेत्र को इको पर्यटन स्थल का रूप दिया जाएगा। तालाब के चारों ओर वॉक वे भी बनेगा। इन कार्यों के लिए 16 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

यहां हो रहा इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास
डुमना नेचर पार्क : यहां 4.25 करोड़ की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का काम जारी है। फेज-1 में साइकिल ट्रैक बनाया गया। टॉय ट्रेन भी चलाई जा रही है। नेचर पार्क में स्मार्ट सिटी के तहत व्यू प्वॉइंट तक वॉक-वे, निगरानी के लिए भवन बनाया गया है। इसमें लायब्रेरी की भी सुविधा है।

सुरम्य रमणीय स्थल, पहाडिय़ां, नर्मदा नदी के विहंगम तट, ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल जबलपुर को फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल स्थल बनाते हैं। इसीलिए यहां फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज फिल्मों की शूटिंग हो रही है।
- विकास पांडे, फिल्म डायरेक्टर

जबलपुर में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो, स्थानीय कलाकारों, तकनीकी टीम व अन्य लोगों को रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से फिल्म निर्माताओं को सभी अनुमति दिलाई जा रही हैं।
- हेमंत सिंह, सीइओ, जेटीपीसी

फिल्मों की शूटिंग बढऩा अच्छी पहल है। पिछले कुछ वर्षों में इस दिशा में अच्छे प्रयास हुए हैं। हालांकि पर्यटन स्थलों के आसपास आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर की अभी भी बहुत कमी है। इसे दूर करने की दिशा में काम होना चाहिए। जबलपुर को इसका लाभ होगा।
- अनिल तिवारी, पूर्व सदस्य, एमपीटी

Story Loader