31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विष्णु पूजा से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी जी, आज करें इस मुहूर्त में पूजा: आज का पंचांग

विष्णु पूजा से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी जी, आज करें इस मुहूर्त में पूजा: आज का पंचांग  

2 min read
Google source verification
Lord Vishnu

Lord Vishnu

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1441, मु.मास: रवि उलअव्वल 23, अयन : दक्षिणायन, ऋतु : शरद, मास : मार्गशीर्ष, पक्ष : कृष्ण,
तिथि - प्रात: 9.23 तक रिक्ता तिथि नवमी उपरांत पूर्णा तिथि दशमी रहेगी। रिक्ता तिथि में प्राय: मांगलिक कार्य निशिद्ध माने जाते हैं, वहीं पूर्णा तिथि सभी प्रकार के शुभ कार्य हेतु सुखद मानी जाती है, रिक्ता तिथि में असद कार्य, अग्रिविषयक कार्य, औषधि सेवन, औषधि निर्माण जैसे कार्य अत्यंत मंगलकारी माने जाते हैं, समय शुद्धि का विचार कर लेना चाहिए।
योग- दोपहर 3.48 तक वैधृति उपरांत विष्कुंभ योग रहेगा। शुभ कार्य हेतु दोनों ही योग उत्तम रहेंगे।
विशिष्ट योग- तिथि गणना तथा योग गणना के आधार पर आज का दिन सभी प्रकार के दैनिक कार्य हेतु शुभ रहेगा।
करण- सूर्योदय काल से गर उपरंात वणिज तदनंतर विष्टि करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र- उग्रक्रूरसंज्ञक ऊघ्र्वमुख नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी शाम 5.17 तक उपरंात उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में कारीगरी, कठिनकार्य, शिल्प विद्या, खनिज संपदा, फर्नीचर, ओली, फलदान जैसे मांगलिक कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते हैं। क्रय विक्रय तथा पौधरोपण जैसे कार्य भी अत्यंत शुुभ तथा मंगलकारी माने जाते हैं।

शुभ मुहूर्त - आज रिक्ता तिथि उपरांत प्रसूति कार्य, कर्जनिपटारा, पुंसवन, आवेदन पत्र लेखन, शल्यकर्म, अन्नप्रासन, पौधरोपण तथा जन हितैषी कार्य हेतु दिन शुभ रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज प्रात: 6.00 से 7.30 शुभ दोपहर 10.30 से 3.00 चर, लाभ तथा अमृत एवं रात्रि 6.00 से 9.00 चर एवं अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथा मंगलकारी मानी जाती है।
व्रतोत्सव- आज गुरु पूर्णा सिद्ध योग के साथ मार्गशीर्ष मास के पवित्र गुरूवार के दिन श्री भगवान विष्णु का पूजन कल्याणकारी रहेगा।
चन्द्रमा : रात्रि 10.50 तक सिंह राशि में उपरंात बुध प्रधान राशि कन्या राशि में संचरण करेगा।
्र
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के वृश्चिक राशि में गुरू धनु राशि में तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित हैं, सूर्य का ज्येष्ठा नक्षत्र में संचरण रहेगा।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल दक्षिण दिशा में रहता है, इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है। चन्द्रमा का वास दक्षिण दिशा में है सन्मुख एवं दाहिना चन्द्रमा शुभ माना जाता है।
राहुकाल: दोपहर 1.30.00 बजे से 3.00.00 बजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज जन्मे बालकों का नामाक्षर मो,टा,टी,टू अक्षर से आरंभ कर सकते हैं। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे बालकों की राशि सिंह तथा राशि स्वामी सूर्य होते हंै। सिंह राशि में जन्मे जातकों का स्वभाव प्राय: उदार, चंचल, शिक्षित, धार्मिक, अनुशासन प्रिय, कार्यकुशल, निर्भीक, जागरूक, जन हितैषी, प्रखर वक्ता, आत्म विश्वासी तथा हंसमुख प्रवृत्ति का होता है, जीवन में कठिन चुनौतियों में हार नहीं मानते हैं।

Story Loader