
husband and wife
जबलपुर। कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे तलाक के प्रकरण में शहडोल से भाई के साथ पेशी पर आई महिला को उसके पति ने कोर्ट से निकलने के बाद धमकी दी। उसने समझौता करने का दबाव बनाने हुए महिला को अपशब्द भी कहे। ये सब घटना कुटुम्ब न्यायालय परिसर में हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। महिला यहां से ओमती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी। पुलिस के अनुसार शहडोल के बुढ़ार स्थित मायके में रह रही लक्ष्मी नामदेव ने शिकायत कर बताया कि उसकी शादी 2009 में संतकुमार नामदेव से हुई थी। परेशान होकर वह मायके में रह रही है। पति ने कुटुम्ब न्यायालय में केस लगाया है। मंगलवार को पेशी पर वह भाई के साथ जबलपुर आई थी।
कुटुम्ब न्यायालय में आई महिला को धमकाया
महिला भाई व अधिवक्ता के साथ कोर्ट में हाजिर हुई थी। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद वह कोर्ट रूम से निकली, तो वहां उसका पति संतकुमार आ गया। उसने उसे रोकने की कोशिश की, अपशब्द कहते हुए समझौता करने की धमकी दी। मना करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसके भाई व अधिवक्ता वहां पहुंचे तो वह भाग गया। पुलिस ने प्रकरण में पति संतकुमार के खिलाफ धारा 294,506,341,195-ए भादवि का मामला दर्ज कर लिया है।
इधर, पति सहित चार पर मामला दर्ज
गोरखपुर पुलिस ने 23 वर्षीय महिला की शिकायत पर पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आदर्शन नगर, चौधरी मोहल्ला निवासी रजनी चौधरी ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2017 में दीपक चौधरी से हुई थी। शादी के बाद से पति, सास गुड्डीबाई, ससुर तुलसीराम चौधरी, देवर पप्पू उस पर मायके से 1.50 लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे, मारपीट करते थे। 24 नवम्बर की सुबह नौ बजे पति ने दहेज को लेकर उससे मारपीट की। तलाक की धमकी दी। भाई सुरेंद्र को बुलाकर मायके चंदवा थाना पाटन भेज दिया।
Published on:
27 Nov 2019 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
