25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पूर्व पार्षद के पति का दुस्साहस तो देखिए … उपयंत्री को धमकाते हुए कहा-सम्भाग कार्यालय में आग लगवा दूंगा

जबलपुर शहर के गोहलपुर थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज    

less than 1 minute read
Google source verification
Nagar Nigam Jabalpur

Nagar Nigam Jabalpur

जबलपुर। जनप्रतिनिधियों की हनक क्या होती है, एक बानगी जबलपुर शहर में दिखी। यहां का एक छुटभैया स्थानीय नेता, जिसकी पहचान पूर्व पार्षद के पति के रूप में है,ने सम्भाग कार्यालय के उपयंत्री को जान से मारने की धमकी। साथ में यह भी बोल गया कि उसकी बात नहीं मानी गई, तो कार्यालय में आग लगवा देगा। जानकारी के मुताबिक जबलपुर शहर के गोहलपुर थानांतर्गत दारूल उलूम के पीछे कचराघर का सुधार कार्य करा रहे उपयंत्री से पूर्व पार्षद हिना के पति शफीक अंसारी ने अभद्रता की। सम्भाग कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने की धमकी दी। पुलिस ने उपयंत्री की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार अहिंसा चौक विजय नगर निवासी श्रीयांशी श्रीवास्तव ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वे नगर निगम सम्भाग-14 में उपयंत्री हैं। शुक्रवार को वे कार्यालय में थीं। दोपहर 12 बजे पूर्व पार्षद हिना का पति शफीक अंसारी पहुंचा और बिना पूछे दारूल उलूम के पीछे बने कचराघर का सुधार कार्य कराने को लेकर विवाद करने लगा। उसने कार्यालय के सम्पत कुशवाहा के साथ भी अभद्रता की। धमकी दी कि 50 युवकों को लाकर पूरे कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर आग लगवा दूंगा। जान से मारने की भी धमकी दी। इस सम्बंध में शफीक अंसारी का कहना है कि उसने वार्ड की समस्याओं के निराकरण और गड्ढे भरने के लिए मुहर्रम में आवेदन दिया था। तब काम नहीं कराया गया। अब अचानक वार्ड में दूसरा काम कराया जा रहा है। इसे लेकर मैं बातचीत करने गया था। धमकी देने या अभद्रता के आरोप बेबुनियाद हैं।