30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हां मैं भाजपा की समर्थक, उसकी मेरी विचारधारा एक- किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव में शहर आईं, हिन्दू राष्ट बनाने की बात कही

less than 1 minute read
Google source verification
Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi

Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi

जबलपुर. मैं भाजपा का समर्थन करती हूं क्योंकि यह पार्टी, सनातन धर्म, संस्कृति, धरोहर और हिन्दुत्व को आगे बढ़ाने का काम करती है। इसकी और मेरी विचार धारा दोनों एक हैं।मैं पूरी दुनिया से कहना चाहती हूं कि हमारा राष्ट्र भारवर्ष हिन्दु राष्ट्र घोषित हो। ये काम केवल भाजपा ही कर सकती है। ये बात किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने जबलपुर प्रवास के दौरान कहीं। वे संस्कारधानी समरसता कजलियां महोत्सव में विशेष रूप से पधारीं थीं।

समाजों के भेदों को दूर करने का प्रयास
पत्रिका से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा संस्कारधानी जबलपुर में रहने वाले समाजों में ऐसी समरसता का दृश्य बहुत कम जगहों पर देखने मिलता है। एकता का प्रतीक है यह समरसता, वहीं इस आयोजन ने समाजों को एक मंच पर लाकर प्रेम,सनातन संस्कृति और समाजों के भेदों को दूर करने का काम किया है।

राजनीति नहीं केवल समरसता का भाव
यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है, इसे चुनाव के पहले कराने का उद्देश्य कोई राजनीतिक लाभ लेना नहीं है। बल्कि समरसता सेवा संगठन के बुलावे पर विपक्ष के नेता भी इस आयोजन में पहुंचे हैं। मैं हिन्दुत्व के प्रचार प्रसार में हर मुश्किल का सामना कर सकती हूं। काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करने गई थी, जबकि वहां तनाव था, लेकिन मैंने सनातन संस्कृति की ध्वजा थामी है तो कठिनाइयों से डर नहीं लगता है।

विपक्षी विधायक भी पहुंचे
समरसता कजलियां महोत्सव में जहां बड़ी संख्या में संत समाज पहुंचा वहीं भाजपा के स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर के नेताओं ने भी शिरकत की। सबसे ज्यादा चर्चा क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की रही। उनके पहुंचने पर लोग आश्चर्यचकित दिखे, लेकिन वे सभी से कजलियां लेकर गले मिलते नजर आए। उन्होंने कहा यह सामाजिक आयोजन, लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए।

Story Loader