script

corona updates: जबलपुर में 15 कोरोना मरीज मिले, जांच में भेजे 1081 सैम्पल

locationजबलपुरPublished: Jan 16, 2021 11:29:47 am

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर में 15 कोरोना मरीज मिले, जांच में भेजे 1081 सैम्पल

corona12.png

increase corona cases in madhya pradesh india updates 2021

जबलपुर। शहर में आज से भले की कोरोना का टीका लगना शुरू हो रहा है, लेकिन शहर में नियमों की अनदेखी के चलते रोज कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या भले ही कम हो किंतु ये चिंता का विषय जरूर है। शुक्रवार को कोरोना से स्वस्थ होने पर 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 81 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 15 नए मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज होने वाले 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 349 हो गई है और रिकवरी रेट 95.93 प्रतिशत हो गया है। गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान मिले 15 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 248 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 403 हो गये हैं। कोरोना टेस्ट के लिए आज 1 हजार 324 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गए हैं ।

corona.jpg

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुए पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार आ रही कमी के बावजूद मॉस्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने जैसी तमाम सावधानियाँ बरतते रहने का अनुरोध नागरिकों से किया है। शर्मा ने ब्रीफिंग में बताया कि 16 जनवरी से जबलपुर जिले में भी कोरोना वेक्सिनेशन का पहला चरण शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य सात स्वास्थ संस्थाओं जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोरा, पनागर एवं शहपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी से प्रारम्भ होगा। इन सभी संस्थाओं में पूर्व से पंजीकृत स्वास्थ कर्मियों को टीके लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने कोरोना वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए इसे लेकर भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। कलेक्टर ने एक अन्य जानकारी में बताया कि जबलपुर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिले से परीक्षण के लिए भोपाल भेजे गए सेम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है ।

ट्रेंडिंग वीडियो