रूपाली ने बताया कि उसके पिता को कैंसर हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे उसका इलाज भी ठीक से करा सकें। इस कलेक्टर ने बिना कुछ पूछे तत्काल रेडक्रॉस सोसायटी से रुपाली को पांच हजार रुपए की मदद करने निर्देशित कर दिया, साथ ही अन्य जगहों से वित्तीय मदद का आश्वासन भी दिया। ये नजारा देख जन सुनवाई में मौजूद लोग भी द्रवित हो गए थे।