16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे पिता को कैंसर से बचा लो

अंकल, मेरे पिता को कैंसर से बचा लो। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं उनका इलाज करा सकूं। यह कहते हुए मासूम बच्ची की आंखों में आंसू आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

May 19, 2015

Cancer

Cancer

जबलपुर.
अंकल, मेरे पिता को कैंसर से बचा लो। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं है कि मैं उनका इलाज करा सकूं। यह कहते हुए मासूम बच्ची की आंखों में आंसू आ गए। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक मासूम बच्ची के यह बोल सुन वहां मौजूद सभी लोग द्रवित हो गए।


कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार सुबह जनसुनवाई में बिलहरी निवासी एक मासूम बच्ची रूपाली सिंह भी पहुंची। लोगों के बीच आश्चर्य का विषय रही रूपाली ने कलेक्टर एसएन रूपला से बड़े हीमार्मिक लहजे में नमस्कार किया। जब रूपला ने उससे आने की वजह पूंछी तो रूपाली की आंखों में आंसू आ गए। कलेक्टर ने उसे धैर्य बंधाते हुए चुप कराया और वजह जानी।


रूपाली ने बताया कि उसके पिता को कैंसर हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे उसका इलाज भी ठीक से करा सकें। इस कलेक्टर ने बिना कुछ पूछे तत्काल रेडक्रॉस सोसायटी से रुपाली को पांच हजार रुपए की मदद करने निर्देशित कर दिया, साथ ही अन्य जगहों से वित्तीय मदद का आश्वासन भी दिया। ये नजारा देख जन सुनवाई में मौजूद लोग भी द्रवित हो गए थे।


ये भी पढ़ें

image