scriptमप्र के इस एयरपोर्ट में होंगी दुनिया की सबसे अच्छी सुविधाएं | international airport in mp | Patrika News
जबलपुर

मप्र के इस एयरपोर्ट में होंगी दुनिया की सबसे अच्छी सुविधाएं

साकार हो रही योजना, पहले फेज में सिविल वर्क,अगले माह शुरू होंगे डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण के काम

जबलपुरFeb 16, 2018 / 11:03 am

Lalit kostha

goair offers: Rajasthan Dishesh at the airport

goair offers: Rajasthan Dishesh at the airport

जबलपुर. शहर की हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार ज्यादा से ज्यादा हो ताकि यात्रियों और उड़ानों की संख्या में भी इजाफा हो सके। इसके लिए सर्वसुविधा एवं आधुनिक एयरपोर्ट का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में जबलपुर एयरपोर्ट जो कि प्रदेश के केन्द्र में है, उसका विस्तारीकरण अहम है। जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट विस्तार कार्यक्रम जल्द शुरू होने जा रहा है।
यात्री सर्वे में देश के ५१ एयरपोर्ट में ४४वें पायदान वाले डुमना एयरपोर्ट के कायाकल्प की योजना साकार होने लगी है। बाउंड्रीवॉल निर्माण के बाद अब टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग व रनवे व टॉवर के निर्माण को लेकर आने वाले दिनों में निर्माण एजेंसी तय कर ली गई है।

READ MORE- honey trap case : सेना के अधिकारी ने पाकिस्तान को दे दी धनुष तोप की अहम जानकारी!

होली के बाद कम्पनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। अगले तीन साल में विस्तारीकरण की योजना पूरी करने कर लक्ष्य रखा गया है। डुमना एयरपोर्ट विस्तारीकरण की योजना मार्च २०२१ तक पूरा करना है। इसे लेकर अलग-अलग टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की कवायद चल रही है। पहले चरण में सिविल वाले काम पर जोर दिया जा रहा है। १२ किमी की बाउंड्रीवॉल के बाद अब टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे विस्तारीकरण और पार्र्किंग का काम शुरू होगा। इसके लिए कम्पनी ने टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।

दूसरे चरण में होंगे तकनीकी काम
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के पहले चरण में सिविल वर्क के काम होंगे। इसके बाद तकनीकी काम आखिरी चरण में होंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन का तर्क है कि हर साल तकनीक में बदलाव हो जाते हैं। इसके चलते तकनीकी उपकरण व अन्य काम आखिरी चरण में कराए जाएंगे।
READ MORE- नाबालिग किशोरी को प्यार में मिला धोखा, युवक ने किया ये गंदा काम

ये तकनीकी काम होंगे
– नौ हजार वर्गमीटर में वातानुकूलित नई टर्मिनल बिल्डिंग
500 यात्री क्षमता वाली होगी
– 207 करोड़ की लागत वाली 2745 वर्गमीटर में टेक्नीकल ब्लॉक और सात मंजिला एटीसी टावर
– 206 करोड़ की लागत से 1988 मीटर रनवे की मरम्मत और 2750 मीटर नया निर्माण
– ७७४.७८ एकड़ क्षेत्रफल होगा नए एयरपोर्ट की
– 421 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण का काम शुरू
– 300 कारों सहित बस पार्किंग व नया फायर स्टेशन
– आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड बैगेज स्केनर
– 1.30 करोड़ की लागत वाली एयर ट्रैफिक कंट्रोल सम्बंधी डीवीओआर उपकरण

Hindi News/ Jabalpur / मप्र के इस एयरपोर्ट में होंगी दुनिया की सबसे अच्छी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो