15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: कलक्टर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से हुए रु-ब-रु, लिया फीडबैक

जैसलमेर जिले के 22 प्रशासनिक अघिकारियों ने रविवार को 66 ग्राम पंचायतों का दौरा कर धरातल पर उपलब्ध कराई जा रही सरकारी सेवाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने विशेष रुप से गर्मी को देखते हुए लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है, उसका जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युतापूर्ति की भी उनसे ही जानकारी ली।

Google source verification

जैसलमेर जिले के 22 प्रशासनिक अघिकारियों ने रविवार को 66 ग्राम पंचायतों का दौरा कर धरातल पर उपलब्ध कराई जा रही सरकारी सेवाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने विशेष रुप से गर्मी को देखते हुए लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है, उसका जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युतापूर्ति की भी उनसे ही जानकारी ली। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ग्राम पंचायत बोहा, हड्डा एवं काणोद का भीषण गर्मी में दौरा कर ग्रामीणों से मुखातिब हुए एवं क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गई प्राथमिक उपचार व्यवस्थाओं और पशुओं में फैले कर्रा रोग के उपचार की व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से ही फीडबैक लिया। इस दौरान जिन पंचायतों में विद्युत वॉल्टेज की समस्या थी, वहां विद्युत निगम के अधिकारियों से विद्युत वॉल्टेज के सुधार की कार्यवाही कराई।