30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय रेल का बड़ा फैसला, वर्षों बाद यात्रियों को मिलेगी ये अहम सौगात

मुंबई-हावड़ा ट्रैक के इस रेलखंड में अब हवा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

2 min read
Google source verification
railway

irctc indian railway train inquiry

जबलपुर। भारतीय रेल के एक अहम फैसले से रेल यात्रियों को 30 मार्च से अहम सौगात मिलने जा रही है। इस सुविधा का यात्री वर्षों से इंतजार कर रहे थे। रेलवे ने जबलपुर-इटारसी रेलखंड में बिजली से ट्रेनों के चलाने पर अंतिम निर्णय कर लिया है। 30 मार्च से 3 जोड़ा यात्री टे्रनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी कर ली गई है। इसके आदेश जारी होने के साथ ही बिजली से यात्री टे्रनें दौड़ाने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इन टे्रनों में जबलपुर-नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस तथा जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल बताई जा रही हैं। पहले चरण में इन तीन जोड़ा टे्रनों को ही इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद एक-एक कर संख्या बढ़ाई जाएगी।

जनवरी से चल रहीं मालगाडि़यां
जबलपुर-इटारसी सेक्शन का रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद जनवरी माह में मध्य परिक्षेत्र के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने निरीक्षण कर 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार का एप्रूवल दिया था। उनके एप्रूवल के बाद जनवरी माह से ही रोजाना 3 मालगाडि़यों को जबलपुर से इटारसी तथा ३ मालगाडि़यों को इटारसी से जबलपुर तक चलाया जा रहा है। अब शेष कार्य पूरे होने के बाद 30 मार्च से 3 जोड़ा यात्री टे्रनों को चलाने की तैयारी भी कर ली गई है। जबलपुर स्टेशन यार्ड में शेष रह गए काम के पूरा होने के बाद टे्रनों की संख्या में और बढ़ोत्तरी की जाएगी।

कटनी से आएगी रफ्तार
पमरे मुख्यालय जबलपुर-कटनी के बीच रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने का इंतजार कर रहा है। कटनी तक काम पूरा होते ही जबलपुर से अप-डाउन दिशा की कई टे्रनें बिजली के इंजन से चलाई जाने लगेंगी। इससे टे्रनों की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। अप्रैल माह के अंत तक जबलपुर-कटनी के बीच रेल विद्युतीकरण का काम पूरा होने की बात की जा रही है। इसके बाद सीआरएस को निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। मई अथवा जून से जबलपुर से दोनों दिशाओं में इलेक्ट्रिक टे्रनें चलने के आसार हैं।

बिजली से चलेंगी ये टे्रनें
12191/12192 श्रीधाम एक्सप्रेस
12159/12160 अमरावती एक्सप्रेस
22187/22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस

Story Loader