22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp sampark kranti express: स्लीपर कोच में 72 की जगह रहेगी 80 बर्थ

दुर्घटना होने पर एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ेंगे ये एलएचबी कोच

less than 1 minute read
Google source verification
mp sampark kranti express: स्लीपर कोच में 72 की जगह रहेगी 80 बर्थ,mp sampark kranti express time table,IRCTC,Indian Railway Ministry,Indian Railway,new lhb coaches in trains,jabalpur wcr,new lhb coaches in mp sampark kranti express ,indian railway time table,Indian Railway Time Table,indian railway train running status,indian railway train enquiry,Jabalpur,

mp sampark kranti express: स्लीपर कोच में 72 की जगह रहेगी 80 बर्थ

जबलपुर। जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली 2121 डाउन मप्र सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले शुक्रवार को टे्रन के बदले डिब्बे देख चकित थे। नीले डिब्बों वाली सम्पर्क क्रांति की जगह लाल रंग के उच्च स्तरीय तकनीक से लैस लिंके हॉफमैन बुस (एलएचबी) कोचों वाली 22 डिब्बों की टे्रन प्लेटफॉर्म 6 पर खड़ी थी। सामान्य कोचों के मुकाबले एलएचबी कोच की लंबाई 1.7 मीटर ज्यादा है। इसके चलते इन कोच में यात्री सीट संख्या बढ़ गई है। नए रैक के स्लीपर कोच में 72 की जगह 80 बर्थ है। वहीं, एसी-3 कोच में बर्थ की संख्या 64 से बढ़कर 72 हो गई है।

डीआरएम ने लिया जायजा
नई दिल्ली के सफर पर रवाना होने के लिए तैयार टे्रन में शुक्रवार को सवार होते ही हर किसी के मुंह से वाह निकला। ट्रेन में विदेशी यात्रियों ने भी सफर किया। नए रैक वाली सम्पर्क क्रांति के पहले सफर पर रवाना होने के पहले डीआरएम डॉ. मनोज सिंह, एडीआरएम दिनेश चंद्र, सीनियर डीसीएम आनंद कुमार, सीनियर डीएमई एनके मिश्रा सहित कई अफसर स्टेशन पहुंचे। सबने टे्रन की खूबियां गिनाने के साथ ही एक-एक कोच में जाकर फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया।

फूल पाकर खुश हो गए
कश्मीर से जबलपुर घूमने आया एक परिवार स्लीपर कोच एस-७ पर सवार होकर वापस जा रहा था। इस परिवार की रामदा बेगम, मजाज अहमद खान, मोहम्मद शानीम मलिक, खुदा बेगम का कहना था कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसी तरह शकुंतला त्रिवेदी, विपेन्द्र शर्मा, विनीता चौहान, हरेन्द्र, वीके श्रीवास्तव, आदेश जैन, अमित श्रीवास्तव ने भी एलएचबी रैक को फूल दिए जाने को काफी सराहा।