
#IRCTC
कटनी. देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। विवाह के अगले दो महीने काफी मुहूर्त हैं। बड़ी संख्या में शादी-विवाह में शामिल होने सफर करेंगे। छठ पर्व खत्म होने के बाद अब वापस लौटने के लिए ट्रेनों में भीड़ भी शुरू हो गई है लेकिन रेलवे ने त्योहारी सीजन में कटनी से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। कुछ ट्रेनें 22 नवंबर से बंद हो रही है तो कुछ 5 दिसंबर तक बंद रहेंगी। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के इस फरमान से कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।
त्योहार व शादी-विवाह के सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
22 नवंबर से रद्द होना शुरू होंगी ट्रेनें
5 दिसंबर तक आवागमन होगा मुश्किल
जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते बड़ी संख्या में यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। अफसरों का दावा है कि इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी।
महीनों पहले कराया रिजर्वेशन, अब होगी समस्या: मांगलिक कार्यों में शामिल होने सहित अन्य जरूरी कार्य के लिए सफर करने वाले यात्रियों ने महीनों पहले रिजर्वेशन करवा लिए है। ऐसे में ट्रेनें रद्द होने के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया है। सीजन शुरू होने के कारण अन्य ट्रेनों में भी अब वेटिंग लंबी हो गई है, जिसके चलते यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा।
Published on:
21 Nov 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
