30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में मुंबई जा रहे युवक से 50 लाख रुपए बरामद

ट्रेन में मुंबई जा रहे युवक से 50 लाख रुपए बरामद

2 min read
Google source verification
job fraud

cash

जबलपुर/ बैग में 50 लाख रुपए भरकर मुंबई जा रहे युवक को नरसिंहपुर के गंज स्टेशन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह रकम जबलपुर के एक कारोबारी ने भेजी थी। हवाला की आशंका होने पर मामले की जांच की जा रही है। इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को भी भेजी गई है।

जबलपुर के कारोबारी ने भेजे थे रुपए, हवाला का शक

स्टेशन गंज पुलिस के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति के रेलवे स्टेशन के पास घूमते होने की सूचना मिली थी। जिसे पुलिस टीम ने रोककर पूछतांछ की। तलाशी में उसके बैग से 50 लाख रुपए बरामद किए गए। युवक ने अपना नाम मनोज चौधरी निवासी घमापुर चौक बेलबाग जबलपुर बताया। मनोज ने जानकारी दी कि यह रकम मुंबई पहुंचाने के लिए जबलपुर के पंजू उर्फ कमलेश शाह ने दी थी। हवाला की आशंका होने पर पुलिस उसे थाने ले गई। इस्तगासा तैयार कर मामला दर्ज किया। मनोज यह नहीं बता पाया कि वह मुंबई किसके पास इतनी बड़ी रकम किसलिए ले जा रहा था। इसके चलते इसे बड़े हवाला कारोबार से जोड़ा जा रहा है।

50 से अधिक शहरों में हवाला कारोबार

खिलौना व्यापार की आड़ में हवाला का कारोबार करने वाले पंजू उर्फ कमलेश शाह का नेटवर्क कैरियर के भरोसे चलता है। पुलिस समेत जीआरपी और आरपीएफ की टीम पंजू के कई गुर्गों को पकड़ चुकी है। पंजू हवाला की रकम जबलपुर और मदन महल स्टेशन से मुंबई व अन्य बड़े शहरों में भेजता थी। सूत्रों के अनुसार वह अभी करोड़ों रुपए हवाला के जरिए इधर से उधर कर रहा है। शहर के आसपास के जिलों समेत देश के अधिकतर प्रदेशेां में उसका हवाला का नेटवर्क फैला है। खिलौना व्यापार की आड़ में चल रहे इस धंधे का खुलासा नवम्बर 2018 में हुआ। आयकर विभाग की टीम ने उसके यहां छापा मारा। तब 60 लाख रुपए नकद और करोड़ों के लेनेदेन का हिसाब मिला।

50 लाख रुपए के साथ मनोज चौधरी को पकड़ा गया है। उसने पंजू का नाम बताया है। मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है। वहीं मनोज के पास मिले मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है।

विपुल श्रीवास्तव, एसपी नरसिंहपुर

Story Loader