
Jabalpur-Chiridongri Passenger closed, now Chandafort Express will run
जबलपुर . लॉकडाउन के पहले संचालित जबलपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर अब नहीं चलेगी। इस ट्रेन के समय पर अब जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के प्रस्ताव पर जबलपुर-चांदाफोर्ट और रीवा-इतवारी एक्सप्रेस के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन पहले जबलपुर-नैनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर टे्रन 51703 की जगह लेगी।
चांदाफोर्ट से वापसी में भी ट्रेन नैनपुर-जबलपुर ट्रेन पैसेंजर ट्रेन 51708 के समय पर आएगी। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद जबलपुर-चांदाफोर्ट और रीवा-इतवारी ट्रेन का संचालन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे फरवरी की पहली तारीख से चलाने की कवायद है। नई दोनों ट्रेन के शुरू होने से नैनपुर-बालाघाट ट्रैक पर तीन यात्री टे्रनें हो जाएंगी। इस ट्रैक पर फिलहाल एकमात्र साप्ताहिक टे्रन गया-चेन्नई सेंट्रल के बीच संचालित है।
कॉमर्शियल स्टॉपेज की टाइमिंग पर काम शुरू
रेल बोर्ड की अनुमति के बाद दोनों नई एक्सप्रेस टे्रन के कॉमश्ॢियल स्टॉपेज की टाइमिंग पर काम शुरू हो गया है। रेल बोर्ड ने अभी रीवा, जबलपुर, नैनपुर, गोंदिया, इतवारी और चांदाफोर्ट में टे्रन के आगमन-प्रस्थान का समय निर्धारित किया है। रीवा-इतवारी ट्रेन को सतना, कटनी, बालाघाट और जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन को मदनमहल व बालाघाट में स्टॉपेज दिया जाना है। सूत्रों के अनुसार दपूमरे और पश्चिम मध्य रेल ने मिलकर सभी कॉमर्शियल स्टॉपज के लिए ट्रेन का समय तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों ट्रेनों का नंबर अभी तय होना बाकी है।
----------------
चांदाफोर्ट एक्सप्रेस
जबलपुर से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर सुबह 8.45 बजे नैनपुर और फिर दोपहर 1.50 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी।
चांदाफोर्ट से दोपहर 2.50 बजे चलकर रात 8 बजे नैनपुर आएगी और फिर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
Published on:
20 Jan 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
