
Jabalpur crime
जबलपुर। शहर में भले ही पुलिस ये दावे करती रही कि होली पर कहीं कोई अप्रिय घटना या शांति भंग नहीं होगी, इसके बावजूद दर्जनों जगह होली पर पुरानी रंजिशों व आपसी दुश्मनी समेत शराबखोरी में जमकर चाकू और लट्ठ चले। इसके अलावा तीन हत्याएं भी हुईं। ताजा मामला शुक्रवार को एक गार्ड की हत्या का आया है जिसकी खून से सनी लाश मिली है।
जानकारी के अनुसार गोराबाजार थाना अंतर्गत स्पोट्र्स क्लब के पास गार्ड की नौकरी करने वाले एक वृद्ध की टीन शेड के नीचे रक्तरंजिश लाश बरामद की गई कि गुलाब नाथ 65 साल परसवाड़ा थाना बरेला के निवासी की बताई जा रही है। संतोष पटेल के प्लाट में टीन शेड का टपरा बना हुआ था। वृद्ध वहीं रहकर गार्ड का काम करते है। उनके साथ में दंपत्ति भी रहते थे। कल शाम को मृतक ने रह रहे दंपत्ति से कहा कि आप लोग जाओ मेरे दोस्त आ रहे है। जिसके बाद दंपत्ति वहां से निकल गए। जब आज दंपत्ति सुबह सब्जी लेने निकले तो देखा कि वृद्ध का खून से सना हुआ शव पड़ा है। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माढ़ोताल और बेलखेड़ा में हत्या
इसके पहले होली पर आपसी रंजिश और शराबखोरी में भी दो हत्याएं हुई हैं। थाना माढोताल अंतर्गत होली की पार्टी के दौरान एक युवक का कत्ल कर दिया गया, वहीं थाना बेलखेड़ा अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। इन हत्याओं के अलावा एक दर्जन से अधिक चाकूबाजी और लड़ाई झगड़ों के मामले दर्ज किए गए हैं।
Updated on:
10 Mar 2023 11:56 am
Published on:
10 Mar 2023 11:51 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
