
जबलपुर को नई सौगात रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण करके दिय़ा।डुमना एयरपोर्ट को एक नया रूप दिया गया है।जिसे 450 करोडं रूपये की लागत से बनकर तैयार किया गया एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग।इसके साथ 9000 वर्ग फीट में एक नई बिल्डिंग बनाई गई है। जिसमें पहले से ज्यादा यात्री की क्षमता बढ़कर 500 हो गई है। साथ ही यहां चेक काउंटर्स एलीवेटर, एस्केलेटर, और 300 कार पार्किंग की भी जगह बनाई गई है।
अब 500 यात्रियों की क्षमता
एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों की क्षमता थी लेकिन अब इस टर्मिनल बिल्डिंग जो बनकर तैयार हुई है इसमें 500 यात्रियों की क्षमता है। 900 वर्गफीट में टर्मिनल की नई बिल्डिंग बनाई गई है।
300 कारों की पार्किंग
डुमना एयरपोर्ट के पार्किंग सुविधा पर भी खास ध्यान रखा गया है। अब एयरपोर्ट 300 कारों की पार्किंग एक साथ हो सकती है।इसके अलावा व्हीआईपी और बस पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है।
रनवे की क्षमता अब पहले से ज्यादा कर दी गई।1988 मीटर के रनवे मरम्मत के साथ ही एक्सटेंशन करते हुए 2750 मीटर का रनवे बनाया गया है।रनवे बढ़ा होने से अब ए- 320/321 जैसे बड़े एयरक्रफट भी आसानी से लैंड हो सकेंगे। इसी के साथ अब नाइट लैंडिंग में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
डुमना एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बिलासपुर, बैंगलोर जैसे शहरों से सीधे फ्लाइट जोड़ा गया है।
Published on:
11 Mar 2024 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
