29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा 2023 लाइव: ऐतिहासिक चल समारोह में उमड़ा जनसैलाब, वीडियो हुआ वायरल

दशहरा 2023 लाइव: ऐतिहासिक चल समारोह में उमड़ा जनसैलाब, वीडियो हुआ वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
jabalpur dussehra 2023 live video

jabalpur dussehra 2023 live video

जबलपुर. मां जगत जननी के दस दिवसीय नवरात्र पर्व के समापन अवसर पर संस्कारधानी का दशहरा चल समारोह एक बार फिर अपनी शान से निकला। माता के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और बैंड दलों की मधुर धुनों पर जनसैलाब चल समारोह मार्ग पर उतर आया। पैर रखने तक की जगह नहीं थी, इसके बावजूद लोग बढ़ते ही चले जा रहे थे। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में माता की मनोरम झांकियां देखने की ललक और उनकी विदाई देखने की ललक देखते ही बन रही थी।

मंगलवार शाम को मुख्य चल समोराह तीन पत्ती चौक से शुरू हुआ। परंपरा अनुसार श्री गोविंदगंज रामलीला समिति ने दशहरा चल समारोह की अगुवाई की। जनप्रतिनिधियों ने विधिवत श्रीराम चंद्र भगवान का पूजन कर शहर की मंगल कामना की प्रार्थना की। इसके बाद माता की प्रतिमाएं आगे बढ़ीं। जिनका नेतृत्व नगर सेठानियां व जेठानी ने किया। बुंदेलखंडी शैली की सेठानी, जेठानी की आभा देखते ही बन रही थी।

माता के मनोहारी रूपों को देखने पहुंचे लोग मोबाइल पर उनकी फोटो, वीडियो बनाने के साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव कर रहे थे। आलम ये था कि कई बार नेटवर्क जाम हो गया। पूरे चल समारोह मार्ग पर ये नजारा आम था। आधी रात तक लोग सडक़ों पर माता के जयकारे लगाते हुए उन्हें विदाई दे रहे थे।

महाकाली लेकर चलीं भक्तों का मेला
देर रात चल समारोह में शामिल हुईं गढ़ाफाटक वाली माता महाकाली के दर्शन को हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई। वे अपने साथ भक्तों का पूरा मेला लेकर चल रहीं थीं। भीड़ इतनी थी कि पुलिस व्यवस्था संभालने वाले अधिकारी भी परेशान हो गए। हालांकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई और जय काली के जयकारे लगाते हुए हजारों युवा माता के साथ हनुमानताल तक चलते रहे। अल सुबह माता का विसर्जन हनुमानताल में हुआ।

Story Loader