scriptजबलपुर के नामी डॉक्टर को जेल, महिला मित्र को दिए थे बंद खाते के चेक | Jabalpur famous doctor was given jail, given closed account checks | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर के नामी डॉक्टर को जेल, महिला मित्र को दिए थे बंद खाते के चेक

जबलपुर के नामी डॉक्टर को जेल, महिला मित्र को दिए थे बंद खाते के चेक

जबलपुरDec 17, 2020 / 12:49 pm

Lalit kostha

doctor.jpg

– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों को धता बताकर कर चिकित्सा अधिकारी कर रहे पीजी में आवेदन

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने चेक बाउंस के आरोपी जबलपुर निवासी डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को जेल भेजे जाने का सख्त आदेश सुनाया। जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने ट्रायल व अपीलेट कोर्ट के पूर्व आदेशों को यथावत रखते हुए यह निर्देश दिया।

ट्रायल व अपीलेट कोर्ट के पूर्व आदेश रखे यथावत
हाईकोर्ट ने चेक बाउंस के आरोपी डॉक्टर को जेल भेजने का सुनाया आदेश

जबलपुर निवासी स्नेहलता अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार खरे ने इस आपराधिक पुनरीक्षण याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि आरोपी डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता ने अनावेदक पोलीपाथर, जबलपुर निवासी स्नेहलता अग्रवाल से क्लिीनिक बनाने के लिए उधार लिया था। 2 लाख 50 हजार का उधार काफी समय तक नहीं चुकाया गया। मांग करने पर काफी परेशान करने के बाद तीन चेक दिए गए, लेकिन जब चेक बैंक में प्रस्तुत किए गए तो बाउंस हो गए। क्योंकि जारी किए गए चेक बंद हो चुके खाते से सम्बंधित थे। जब मौका देने के बावजूद डॉ. गुप्ता ने राशि नहीं लौटाई तो अधिवक्ता के जरिए लीगल नोटिस भेजा गया। उसका भी कोई नतीजा न निकलने पर अदालत में चेक बाउंस का केस दायर किया गया। ट्रायल कोर्ट ने डॉ. गुप्ता को एक लाख 59 हजार रुपए भुगतान करने का आदेश सुनाया।

आदेश का पालन करने के स्थान पर ट्रायल कोर्ट के आदेश को अपील के जरिये चुनौती दे दी गई। वह अपील भी खारिज हो गई। अपीलेट कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के पूर्व आदेश का पालन करने का आदेश सुनाया। इतने पर भी डॉ. गुप्ता ने ट्रायल व अपीलेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में यह पुनरीक्षण याचिका दायर कर दी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुनरीक्षण याचिकाकर्ता को जेल भेजने का निर्देश दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो